जन सरोकार

डैफोडिलियन कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड ने  कोशिश करो, तैयार रहो, सेवा करो का किया अनुसरण, जरूरतमंदो मे बाटे गर्म कपड़े

मिर्जापुर।  
  शेयर एंड केयर संस्था के तत्वाधान में बुधवार को जरूरतमंदों को ठंड से बचाने हेतु सहयोग कार्यक्रम का आयोजन कर शर्ट, पैंट, स्वेटर, मफलर, टोपी व मोजे, जूते, चप्पल व खिलौने आदि को वितरण करने हेतु छानबे ब्लॉक के ग्राम कुशहा में वारसी ईट उद्योग भट्ठा पर जाकर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब मिर्जापुर के “डैफोडिलियन कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड ने अपने सिद्धांत कोशिश करो, तैयार रहो, सेवा करो के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन कर नि:स्वार्थ भाव से गर्म कपड़ों का वितरण किया।
कार्यक्रम का दिशा निर्देशन विद्यालय की प्रिंसिपल कंचन श्रीवास्तव ने किया तथा धीमल मैम, जसविंदर मैम व निहारिका मैम ने इस नि:स्वार्थ भाव की सेवा भावना को जीवन पर्यंत अपने अंदर आत्मसात करने हेतु अपने आशीर्वाद के माध्यम से प्रेरित किया। कार्यक्रम की सराहना व्यवहार के कुशल व विचार के धनी व्यक्तित्व डायरेक्टर अमरदीप सिंह व डायरेक्टर अपराजिता सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया डायरेक्टर द्वय ने कहाकि जरूरतमंद की सेवा से बढकर पुनीत का कोई भी कार्य नही हो सकता। इसलिए प्रत्येक संपन्न व्यक्ति को ठंड के इस मौसम मे विपन्न लोगो को मुक्त हस्त सहयोग करना चाहिए, इससे न केवल विपन्न वर्ग का आशीर्वाद बल्कि पुण्य की भी प्राप्ति होती है। कार्यक्रम को और ऊंचाई के शिखर पर पहुंचाने का कार्य राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट शिक्षक कृष्ण मोहन शुक्ला व संजय कुमार ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!