जन सरोकार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: सुरभि शोध संस्थान एवं नवोदय विद्यालय मैदान में किया गया भव्य आयोजन

0 जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर नव दम्पतियों को अपना आर्षीवाद प्रदान कर उनके मंगलमय जीवन की कामना 
मिर्जापुर।  
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार एवं नवोदय विद्यालय खेल का मैदान, पटेहरा कलाॅ में आयोजित कराया गया। विकास खण्ड नरायनपुर के 33, विकास खण्ड जमालपुर के 56, विकास खण्ड पहाड़ी के 35, विकास खण्ड मझवाॅ के 19, विकास खण्ड सीखड़ के 7, नगर पालिका अहरौरा के 4, नगर पालिका चुनार के 2, नगर पंचायत कछवाॅ के 03, कुल 159 जोड़ों (अनु0जा0 के 58, अन्य पिछड़ा वर्ग के 97 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 04) का सामूहिक विवाह सकुषल सम्पन्न कराया गया।
नवोदय विद्यालय खेल का मैदान, पटेहरा कलाॅ मके मेंमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड- पटेहरा के 53 एवं विकास खण्ड- राजगढ़ के 35, कुल 88 जोड़ों (अनु0जा0 के 72, अन्य पिछड़ा वर्ग के 15 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01) का सामूहिक विवाह सकुषल सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर विधायक मड़िहान रमाषंकर सिंह पटेल, विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक मझवाॅ डाॅ विनोद विन्द, गजेन्द्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख राजगढ़,  मेघनाथ सिंह राष्ट्रीय सचिव अपना दल (एस),  जगप्रकाष कोल प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख पटेहरा, भोला यादव प्रतिनिधि राज्यसभा सांसद ( लालबिहारी), ब्लाक प्रमुख नरायनपुर, ब्लाक प्रमुख जमालपुर, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, ब्लाक प्रमुख मझवाॅ, ब्लाक प्रमुख सीखड़, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेषक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, डी0सी0 मनरेगा मो0 नफीस, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर, जमालपुर, पहाड़ी, मझवाॅ, सीखड़ एवं अधिषासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद अहरौरा, चुनार एवं नगर पंचायत कछवाॅ, खण्ड विकास अधिकारी, पटेहरा एवं राजगढ़ उपस्थित होकर नव दम्पतियों को अपना आर्षीवाद प्रदान कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
175 जोड़े हुए एक दूजे के यहा भी दिखा गंगा जमुनी तहजीब

चुनार, मिर्ज़ापुर। 

नगर के बहरामगंज मुहल्ला स्थित (रामबाग) सुरभि संस्थान  में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 175 जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार के लोग मंत्रोच्चारण कर  विकाह संपन्न कराया  वही 3 मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवी ने मुस्लिम रितिरिवाज के अनुसार निकाह पढ़कर संपन्न कराया।इस अवसर पर विधायक चुनार अनुराग सिंह ने कहा किआर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए यह कार्यक्रम  आयोजित कराकर उनकी मंशा को मुख्यमंत्री पूरा कर रहे हैं। इस अवसर पर मझवां विधायक डा0 विनोद बिंद ने नव युगल जोडो के दांपत्य जीवन को खुश रहने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे हमेशा खुश रहें और खुश रखें। उन्होंने कहा कि देशहित व समाजहित में सरकार की सामूहिक विवाह की इस योजना में अब तक 1.75 लाख शादियां हो चुकी हैं, अभी और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने हैं। कार्यक्रम में विकास खंड नरायनपुर, जमालपुर, पहाड़ी, सीखड़, मझवां तथा नगर पालिका परिषद चुनार एवं अहरौरा के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डीडीओ श्रवण कुमार राय, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मो0 नफीस अहमद, प्रमुख नरायनपुर ब्लॉक चंद्र प्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर संजय कुमार श्रीवास्तव, जमालपुर शैलेंद्र सिंह, सीखड़ शिवपूजन राम सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी ब्लॉक पवन कुमार सिंह ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!