खेत-खलियान और किसान

लखीमपुर के 25 कृषको को प्रमाणपत्र वितरण के साथ प्रशिक्षण का समापन 

मिर्जापुर।  
शुक्रवार को राजकीय प्रशिक्षण संस्थान बरकछा में वर्ष 2022-23 के नौवे बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस बैच में जनपद लखीमपुर के 25 कृषको को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी, लाभार्थियों का फीड बैक रनबीर सिंह, सहायक निदेशक (रेशम) सोनभद्र/मिर्जापुर द्वारा लिया गया है। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण में पूर्ण रूचि ली गयी तथा ज्यादातर कृषको द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लिया गया प्रश्नो का उत्तर देने हेतु विभागीय कार्मिक भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के सम्पन्न होने पर प्रमाण पत्र वितरण का कार्य श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी के द्वारा कराया गया। राय द्वारा बताया गया कि जिला मुख्यालय से इतनी अधिक दूरी पर होने के बाद भी प्रशिक्षण संस्थान बहुत ही स्वच्छ एवं साफ सुथरा व्यवस्थित है। जिसके लिए रेशम विभाग के साथियों को बधाई देता हूँ साथ ही यहाँ परिसर में रोपित अर्जुन पौध बहुत ही सुन्दर दिखाई देते है। इस अवसर पर निसार अहमद, सहायक रेशम विकास अधिकारी श्रीमती अर्चना, सहायक रेशम विकास अधिकारी एवं प्रवक्ता के रूप में आये अदित्य शर्मा, सहायक रेशम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!