◆ भारी शिल्ट हटाने में लग रहा है समय, कई सालों बाद हो रही है टंकी की सफाई
मीरजापुर।
नगर के इन सात वार्डो उत्तरी सबरी, दक्षिणी सबरी, संगमोहाल, बुंदेलखंडी, महन्त शिवाला एवं गणेशगंज में सीडब्ल्यूआर की सफाई के कारण ग्यारह नवंबर से जलापूर्ति बाधित है। तय सीमा में टंकी की सफाई न होने के कारण सोलह दिसम्बर तक जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है।
बता दे 3150 किलो लीटर क्षमता वाली इस टंकी की सफाई कई सालों से नही हुई है।सफाई के दौरान भारी मात्रा शिल्ट निकाली जा रही है। गंगा प्रदूषण के परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने पंद्रह दिसम्बर की मध्य रात्रि तक सीडब्ल्यूआर की टंकी की सफाई और मरम्मत कार्य पूर्ण होने की संभावना जतायी है।
इस मौके पर जलकल अभियंता सुधीर वर्मा ने कहा कि सीडब्ल्यूआर की टंकी की सफाई और मरम्मत के बाद ही जलापूर्ति बहाल की जा सकेगी। अभी इन वार्डो में अस्थायी जलापूर्ति बहाल की जा रही है।