शुभकामनाये

आशा/आशासंगिनी कर्मचारी संगठन की ब्लाक इकाई का हुआ गठन, बैठककर बनाई रणनीति

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
विकास खंड हलिया के गलरा ग्राम पंचायत भवन में रविवार को आशा, आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश की मीरजापुर जिलाध्यक्ष रेखा सिंह की अध्यक्षता में आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं ने बैठककर ब्लाक इकाई का गठन किया और प्रोत्साहन राशि आदि भुगतान आदि समस्याओं पर विचार विमर्श किया। आशा कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष पद पर सपना सिंह, संगठन मंत्री पद पर गीता सिंह कोषाध्यक्ष पद पर आरती मिश्रा का चयन किया।
जिलाध्यक्ष रेखा सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात कही। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं ने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं तथा समय से प्रोत्साहन राशि आदि का भुगतान नही मिलने की समस्या बताई और कहा कि आयुष्मान कार्ड का भुगतान अभी तक नही हो सका है। जिला अध्यक्ष रेखा सिंह ने समस्याओं के समाधान हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी कामेश्वर तिवारी से वार्ता कर आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान समय से किए जाने की मांग की।
इस दौरान जिला महामंत्री  हेमलता सिंह, आशा संगिनी आरती मिश्रा, गीता सिंह, रंजना सिंह, गुलाबकली, अनारकली, आशा, श्यामादेवी, निशा सिंह, मंजू श्रीवास्तव, रन्नो देवी, संध्या सिंह, अरूणा देवी, पूजा पांडेय, कुसुम कली आदि मौजूद रहीं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!