0 टूटे परिवारो को जोडने का प्रयास कर रहा परिवार परामर्श केन्द्र
0 पति-पत्नी के सम्बन्धों को सुधारने के लिए की जा रही काउंसलिंग
मिर्जापुर।
शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के क्रम में जनपदों में स्थापित वैवाहिक विवादों में मध्यस्थता हेतु उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के अनुश्रवण का कार्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा किया जा रहा है, एवं परामर्श केन्द्र द्वारा आये हुए दम्पत्तियों की पारिवारिक संबंधी प्रकरणों में उनकी काउंसलिंग की गयी तथा पति-पत्नी को आपस में विवाद को खत्म कर सुलह-समझौता कराते हुए साथ में रहने को प्रेरणा दी गयी जिससे जोडे़ राजी-खुशी के साथ, साथ में रहने हेतु तैयार हो गये।
रविवार को जनपद मीरजापुर में कुल-30 परिवारों को काउसिलिंग हेतु बुलाया गया था जिसमें से 22 परिवार राजी खुशी से साथ रहने के लिए तैयार हुए, जनपद सोनभद्र में कुल-05 परिवारों को काउसिलिंग हेतु बुलाया गया था जिसमें से 03 परिवार राजी खुशी से साथ रहने के लिए तैयार हुए तथा जनपद भदोही में कुल-10 परिवारों को काउसिलिंग हेतु बुलाया गया था जिसमें से 05 परिवार राजी खुशी से साथ रहने के लिए तैयार हुएl इस प्रकार परिक्षेत्र स्तर कुल-30 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा अथक प्रयास से मिलाया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल आरपी सिंह के निर्देशन में रेंज के तीनों जनपदों मिर्जापुर सोनभद्र और भदोही में परिवार परामर्श केन्द्र मे प्रतिदिन अनेको दम्पत्तियों को महिला पुलिस व समाज सेवीजनों द्वारा काउंसलिंग की जा रही है। उनके आपसी मतभेदों को दूर कर आपस मे मिलवाया जा रहा है जिससे उनकी जिन्दगी में दोबारा संतुलन आ जाय।