5 जुआरी गिरफ्तार, 40 लीटर शराब बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में शनिवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। अभियान के दौरान जनपद में 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार व हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 गिरफ्तार किए गए। उपनिरीक्षक शशिकांत यादव थाना कोतवाली शहर ने जीआईसी मैदान के पास से कलाम पुत्र रज़्जब निवासी महुवारिया थाना कोतवाली शहर सहित आदि 02 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थल पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर मौके पर मालफण से 560.00 रूपये तथा जामा तलाशी से 1260.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किया। थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह थाना पड़री ने अघवार चौराहे के पास से रामेश्वर धारकर पुत्र भुजई धरकार निवासी अघवार थाना पड़री को 05 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। श्री सिंह ने ग्राम अघवार चौराहे के पास से रोहित धरकार पुत्र तारकेश्वर निवासी अघवार थाना पड़री मीरजापुर को 05 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। ओमप्रकाश पुत्र सलिकराम निवासी भदौहा थाना मडीहन को 05 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। रामविलाश पुत्र छोटेलाल निवासी अघवार को 05 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक सुश्री गीता राय थाना कोतवाली देहात ने जामुनहिय के पास से राकेश पुत्र फुलचन्द्र निवासी पुरानी लाइन पिपरादाढ़ थाना कोतवाली देहात को 20 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।