मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन मे अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू से सम्बन्धित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। बैठक अपर निदेशक पशुपालन ने अपर जिलाधिकारी को फ्लू के प्रकोप से पूर्व बचाव की समस्त तैयारियो के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है एवं अन्य विभागों के दायित्यों के विषय में विस्तार से बताया।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग के एक नोडल अधिकारी नामित कर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अवगत करायें जिससें समन्वय स्थापित किया जा सकें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, अपर निदेशक पशुपालन डाॅ वी0के0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछवा नवनीत कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।