News

दुघर्टना स्पाट से 30 मीटर पहले लगाये साइन बोर्ड: जिलाधिकारी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दुघर्टना स्पाट से 30 मीटर पहले साइन बोर्ड लगाये जिससे जनपद में सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाया जा सकें। एन0एच0आई0विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हाईवे पर 02 एम्बुलेंस संचालित हैं जो दुघर्टना होने पर घायल होने की स्थिति में उपचार हेतु भेजा जा सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि एम्बुलेंस 102 व 108 की मानिटरिंग की जायें। उन्होने कहा कि जो भी स्कूल वाहन है वे बिना फिटनेस के गाड़ी न चलायें। उन्होने कहा कि स्कूल के वाहनों के स्वास्थता प्रमाण पत्र व स्कूल वाहन चालकों के चरित्र का सत्यापन अवश्य करा लिया जाय। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाने के साथ प्रतियोगिता के माध्यम लोगो को दुघर्टना से बचाव के बारे में जानकारी दी जाय।

यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर प्रवर्तन कार्यवाही की जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता सुनील दत्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!