0 मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों संग बैठक कर समस्याओं की ली जानकारी
मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, अपर आयुक्त प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी भदोही भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र सहदेव मिश्र उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने कहा कि एक व्हाटसएप ग्रुप बनाकर सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उसमें जोड़ने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त द्वारा सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी व सम्बन्धित अधिकारियों का निर्देशित किया कि समस्याओं का समाधान कर अवगत करायें।
उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन पूरी पारदर्शिता, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन हों। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदाता सूची में यदि किसी व्यक्ति का दो स्थलों पर नाम दर्ज है तो उसका परीक्षण कर एक स्थान से नाम हटा दिया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि वार्डो के आरक्षण के सम्बन्ध में प्राप्त दावा/आपत्तियों का निस्तारण करा दिया गया है जिसकी सूचना शासन को प्रेषित कर दिया गया हैं। मतदान केन्द्रो के बारे में जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रो पर पहले से सुनिश्चित कर ले कि वहां प्रकाश, विद्युत शौचालय आदि व्यवस्था हो।
कहा कि कोई भी राजनैतिक दल कानून को अपने हाथ में न लें यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो प्रशासन को अविलम्ब अवगत करायें उसका समाधान किया जायेगा। उन्होे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील बूथो पर कानून व्यवस्था दुरूस्त रखे ताकि वहां पर कोई अराजकता न उत्पन्न हों।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राजनैतिक दलों से कहा कि जो भी संवेदनशील बूथ है उसकी मानिटरिंग पहले से ही करा ली जायेगी और किसी प्रकार समस्या उम्पन्न नही होने दी जायेगी। उनहोने कहा कि संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण कर लिया गया हैं। उन्होने बताया कि जनपद में संवेदनशील बूथ 18, अति संवेदनशील बूथ 58 एवं अति संवेदनशील प्लस 08 केन्द्र हैं। रूट चार्ट की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है, पोलिंग पार्टी प्रस्थान, वापसी एवं मतगणना केन्द्रो का चिन्हीकरण कर लिया गया हैं।
मुख्य विकास अधिकारी भदोही ने मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुये बताया कि आपत्तियों के आरक्षण के प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 03 दिसम्बर 2022 को आपत्तियों का प्रकाशन करा दिया गया था तत्पश्चात उसकी सुनवाई कर दिनांक 10 दिसम्बर 2022 निस्तारण किया गया। तदुपरान्त अन्तिम आरक्षण सूची नगर विकास विभाग को भेज दिया गया हैं। बैठक में जिला अध्यक्ष भाजपा भदोही विनय श्रीवास्तव, विधायक नगर के प्रतिनिधि चंद्राशु गोयल, देवी प्रसाद चैधरी सपा, जिला महामंत्री भाजपा सोनभद्र राम सुन्दर निषाद, भारतीय कम्यूनिस पार्टी के दिनेश कुमार यादव सहित अन्य राजनैतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित रहें।