0 फर्जी दस्तावेज तैयारकर जमीन का फर्जी बैनामा करने वाले गैंग का पर्दाफाश
0 फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त एक अदद सीपीयू मय हार्ड डिस्क बरामद
मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ को 19 अगस्त 2022 को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र में सुरसत्ती देवी पत्नी स्व0 रामकृष्ण उर्फ रामकिशुन निवासिनी वार्ड न.14 सिकटिया परशुरामपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज व आधार कार्ड तैयार कराकर अवैध ढ़ग से जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराने के सम्बंध में तहरीर दी गयी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा ने घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को यथाशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये थे।
निर्देश के क्रम में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-143/2022 धारा 419,420,467,468,471भादविपंजीकृ त कर विवेचना प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में थाना अदलहाट के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वंशनारायण यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम मे बुधवार 14 दिसम्बर को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से 3 अभियुक्तों रमेश यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी पचेंगड़ा थाना अदलहाट, संदीप कुमार पुत्र रामपरावन निवासी राजूपुर थाना अदलहाट और सन्तोष कुमार प्रजापति पुत्र मिठाईलाल निवासी भरतपुर बियरही थाना जमालपुर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त रमेश यादव के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस व अभियुक्त संतोष कुमार प्रजापति उपरोक्त की कम्प्यूटर की दुकान से फर्जी आधार कार्ड तैयार करने में प्रयुक्त एक अदद सीपीयू मय हार्ड डिस्क बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रमेश यादव के कब्जे से बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना अदलहाट मु0अ0सं0-237/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
एसपी श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर जमीन सम्बन्धित जालसाजी की जाती थी। अभियुक्त रमेश यादव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अपनी मौसी सुरसत्ती देवी की जमीन का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर सुरसत्ती देवी के स्थान पर फुलवन्ती देवी उर्फ फुलपत्ती देवी उर्फ शान्ति को खड़ा करके अपनी मिलीभगत से षड़यत्र के तहत अपने नाम का रजिस्ट्री करा लिया।
सुरसत्ती देवी का नकली आधार कार्ड संतोष कुमार प्रजापति उपरोक्त द्वारा अपनी कम्प्यूटर की दूकान से तैयार किया गया था। अभियुक्तो द्वारा योजना बद्ध तरीके से फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करीब 50 लाख रू0 का फ्राड कर वादिनी सुरसत्ती देवी उपरोक्तका फर्जी आधार कार्ड तैयार कर जमीन हड़पने के नीयत से बैनामा करावाया था।