◆ नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया निरीक्षण, सीडब्ल्यूआर टंकी की युद्धस्तर पर सफाई के कड़े निर्देश
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बुधवार की दोपहर लालडिग्गी स्थित जलकल प्रांगण में चल रहे सीडब्ल्यूआर टंकी की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। बता दे सात दिसम्बर से चल रहे मरम्मत और सफाई कार्य के कारण नगर के इन सात वार्डो में जलापूर्ति बाधित है। गंगा प्रदूषण के अधिकारियों ने गयारह दिसम्बर तक सीडब्ल्यूआर की सफाई और मरम्मत पूरा कर लेने का भरोसा दिया था। लेकिन कई सालों से सीडब्ल्यूआर टंकी की सफाई न होने के कारण भारी मात्रा में शिल्ट निकल रही है।
नपाध्यक्ष ने गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को किसी भी सूरतेहाल में 15 दिसम्बर तक सफाई और मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर पूरा कर लेने का कड़ा निर्देश दिया है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि सात वार्डो में सीडब्ल्यूआर की सफाई के कारण जलापूर्ति बाधित है। आज निरीक्षण कर गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को 15 दिसम्बर हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जिससे सोलह दिसम्बर तक इन वार्डो में जलापूर्ति सामान्य हो सके।
इस मौके पर गंगा प्रदूषण अधिशासी अभियंता संजय कुमार, जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा, गंगा प्रदुषण सहायक अभियंता अबरार अहमद, अवर अभियंता जलकल जटाशंकर पटेल सहित सम्बंधित ठेकेदार एवं अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।