मिर्जापुर

सरदार पटेल का परिनिर्वाण दिवस सांसद जनसंपर्क कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया

मिर्जापुर। 
अपना दल एस ने जनसंपर्क कार्यालय पटेल चौक भरुहना में भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का परिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इं० राम लौटन बिदं की अध्यक्षता में गुरुवार को मनाई गई। इस दौरान भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। परिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल उपस्थित रहीं। संचालन युवा मंच अध्यक्ष उदय पटेल ने किया।
जिला अध्यक्ष श्री बिंद ने बताया कि 15 दिसंबर को देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले व भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक मानें जाने वाले देश के पहले उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और ‘लौह पुरुष’ के नाम से मशहूर ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ की पुण्यतिथि है। आज उनकी 72 वीं पुण्यतिथि है, इस मौके पर आज़ादी के बाद भारत को एक सूत्र में बांधकर अखंड व एकजुट राष्ट्र की नींव रखने वाले भारतरत्न सरदार वल्‍लभभाई पटेल जी को सादर नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
   इस मौके भरुहना चौराहा पटेल स्मारक पर जाकर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इसी दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल के चिरस्थायी योगदान को याद कर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता जयप्रकाश बिंद, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच घनश्याम बौद्ध, आईटी मंच प्रदेश महासचिव दुर्गेश पटेल, युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष रामवृक्ष बिंद, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, शिक्षक मंच जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, छात्र मंच जिला अध्यक्ष योगेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी आदि ने संबोधित किया।
नगर जोन अध्यक्ष रतन जयसवाल, भटौली जोन अध्यक्ष मनोज कुमार बिंद, युवा मंच जिला उपाध्यक्ष प्रबल सिंह, आशुतोष पांडे, नीलम रावत, विकास कुमार मौर्य, मनीष पांडे, प्रदीप कुमार तिवारी, आरिफ अली मंसूरी, मोहम्मद इश्तियाक, उमाशंकर सोनी, प्रशांत शुक्ला, आदि अनेक लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!