क्राइम कंट्रोल

अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ 

0 चार अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 215 ली0 अपमिश्रित देशी शराब, यूरिया सहित शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य सामाग्री बरामद 
मिर्जापुर।  
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन  में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र में अवैध/अपमिश्रित शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर 4 अभियुक्तों निखिल सिंह पुत्र श्याम नन्दन, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र ईसान सिंह, छोटेलाल पुत्र हरिलाल, अजय पुत्र स्व0पचई को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 215 लीटर अवैध/अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, 3 किग्रा यूरिया सहित भट्ठी से शराब निर्माण करने में प्रयुक्त पात्रों को बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर धारा 60(2) उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अपमिश्रित कच्ची देशी शराब का निर्माण व बिक्री करने का काम करते है तथा बिक्री से अर्जित धनराशि को आपस में बांट लेते है। शराब निर्माण में महुआ आदि में गुड़ सहित अन्य सामाग्री मिलाकर लहन तैयार करते है तथा भट्ठी पर लहन को गर्म कर पाइप व पात्रों का प्रयोग कर कच्ची देशी शराब बनाते है जिसे तीक्ष्ण एवं नशीला बनाने हेतु उसमें यूरिया भी मिला देते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!