मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्क्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अन्तर्गत मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी के सिविल निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त मशीनों एवं उपकरणों के क्रय हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन मद में प्राप्त धनराशि के उपयोग के लिये नगर पालिका परिषद मीरजापुर प्रस्तुत कार्ययोजना पर विचार हेु गठिम समिति की बैठक की गयी।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी के सिविल निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त मशीनों एवं उपकरणों हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन क्रय हेतु अनुमति के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बैठक में उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।