खेत-खलियान और किसान

कृषि निवेश मेला में किसानों का जबरदस्त हंगामा कर बीमा कंपनी के खिलाफ किसानों ने जताया आक्रोश: आरोप लगाए कि मिलरों और व्यापारियों का धान खरीदा जा रहा है

0 विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा- अन्नदाताओ की समस्या का शीघ्र करे समाधान, अन्यथा होगी कार्रवाई 
राजगढ़, मिर्जापुर। 
 विकास खंड राजगढ़ के ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आयोजित कृषि गोष्ठी में किसानों ने फसल बीमा के लिए जमकर हंगामा काटा। मड़िहान विधायक मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल ने सबसे पहले सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किया।एचडीएफसी बीमा कंपनी द्वारा किसानों को बीमा में जानकारी दी जा रही थी उसी समय राजगढ़ क्षेत्र के किसान आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि बीमा कंपनी बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। 30 जुलाई को खाते से 2811.18 पैसे कट गए, लेकिन इस वर्ष सूखा होने से कोई लाभ नहीं मिला, किसान नील रतन सिंह ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत  की संख्या 1179 44 है लेकिन सब दिखावे का हो रहा है। केवल किसानों के खाते से पैसे काट लिए जा रहे हैं, लेकिन सूखा राहत के नाम पर एक ढेला भी नहीं मिल रहा है।
किसान अश्वनी कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 31 जुलाई 2018 को 3864.37 रुपए खाते से कट गए। हर बार सूखा राहत के नाम पर किसानों के खाते से पैसे काट लिए जा रहे हैं, लेकिन जब बीमा की कंपनी से शिकायत की गई, तो बहाना बनाकर फोन काट रहे हैं। ऑनलाइन शिकायत करने का कोई मतलब नहीं रह गया है। कृषि गोष्ठी में मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल से किसानों ने शिकायत किया तो वहां से बीमा कंपनी के लोग भाग खड़े हुए।
क्षेत्रीय किसानों के लिए अधिकृत बीमा कंपनी एचडीएफसी के प्रतिनिधि मदन से किसानों ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर किसानों से लूट मची हुई है। उपस्थित किसानों ने जब बीमा कंपनी के एजेंट से सवाल-जवाब किया तो उसके होश उड़ गए। इस पर विधायक ने बीमा कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही और सदन में भी इसकी चर्चा कराए जाएं जाने की बात कही। सहायक विकास अधिकारी कृषि राजगढ़  संतोष कुशवाहा ने कहा कि राजगढ़ ब्लाक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत 37 हजार किसान रजिस्टर्ड है, लेकिन 11665 किसानों का अभी तक केवाईसी पूरा नहीं हुआ है। किससे किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पहुंचने में देरी हो रही है ई केवाईसी पूरा होने से जल्द ही सभी किसानों के खाते में राशि पहुंच जाएगी।
किसान नेता सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को सबसे बड़ी समस्या पानी की है। इस वर्ष धान की फसल अच्छी नहीं हुई और गेहूं की फसल भी पानी बिना सुख रही है। इसके बाद किसान गंगा सिंह, सीताराम सिंह अरविंद सिंह कृष्णदास यादव ने कहा कि धान खरीद के नाम पर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। व्यापारियों से केवल धान की खरीद की जा रही है किसानों का नंबर नहीं आ पा रहा है। कृषि गोष्ठी खत्म होने के बाद मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ब्लाक परिसर में ही खुले धान क्रय केंद्र पहुंचे वहां पर धान क्रय केंद्र प्रभारी राजेश कुमार और किसानों के बीच कहासुनी हो रही थी।
विधायक के पहुंचते ही किसानो ने कहा कि मिलरों और व्यापारियों का धान खरीदा जा रहा है। केंद्र प्रभारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, किसानों का नंबर नहीं आ रहा है केवल व्यापारियों का अंगूठा लग रहा है। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आज के बाद अगर शिकायत आई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी, तब जाकर किसान शांत हुए लेकिन केंद्र प्रभारी के रवैए से किसान नाखुश रहे। धान क्रय केंद्र प्रभारी के रवैये एवं व्यवहार से किसान काफी आक्रोशित दिखे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!