भदोही

भदोही: पेंशनर्स समस्या निदान कल, वेंडिंग जोन के आसपास वृक्षारोपण, महिला हिंसा की रोकथाम व सुरक्षा के लिए जागरुकता, ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण/समाधान हेतु कोषागार कार्यालय में 17 दिसंबर को होगी बैठक

समस्त पेंशनर संगठन, पेंशनर दिवस पर कोषागार कार्यालय में आमंत्रित- वरिष्ठ कोषाधिकारी

भदोही 15 दिसंबर 2022 – वरिष्ठ कोषाधिकारी भदोही द्वारा अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 के निर्देश के क्रम में दिनांक 17.12.2022 को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में कोषागार कार्यालय में दिनांक 17.12..2022 को समय अपराह्न 12:00 बजे पेंशनर दिवस के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण/समाधान की कार्यवाही किया जाना है। उक्त बैठक में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष स्वयं अथवा उनके कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी, पेंशनरों के समस्याओं / समाधान हेतु उपस्थित रहेगें। जनपद के समस्त पेंशनर संगठनों से विनम्रतापूर्वक अपील की जाती है कि अधिकाधिक संख्या में तद्दिनांक एवं समय पर कोषागार कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराने का कष्ट करें जिससे त्वरित निस्तारण एवं अमल की कार्यवाही किया जा सके।

नगर पंचायत ज्ञानपुर के वेंडिंग जोन के आसपास किया गया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण, साफ सफाई ,स्वच्छता पर ईओ ज्ञानपुर ने लोगों को किया जागरूक

नगर को साफ सुथरा, स्वच्छ बनाए रखने में नगरवासियों से अपील-ईओ राजेंद्र कुमार दुबे

भदोही 15 दिसंबर 2022- जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत ज्ञानपुर के विभिन्न स्थलों पर अधिशाषी अधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में साफ सफाई, स्वच्छता कार्यक्रम सहित वृक्षारोपण कर ट्री कार्ड लगाने का कार्यक्रम जारी है । इसी क्रम में अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि आज नगर पंचायत के वेंडिंग जोन के आसपास के क्षेत्रों में जन सहभागिता को जागरूक करते हुए नीम आदि औषधि व जनउपयोगी वृक्षों को लगाया गया तथा उनके सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड से उनको कवर भी किया गया। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र को साफ सुथरा ,स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास अनवरत जारी है ।उन्होंने उपस्थित जनता जनार्दन को स्वच्छता, साफ-सफाई ,वृक्षारोपण हेतु जागरूक करते हुए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने नगर को स्वच्छ बनाए रखने में नगर वासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि नगर वासी घरों/दुकानों से निकलने वाले कूड़े कचरे को निर्धारित कूड़ेदान/ कूड़े गाड़ी में ही डालें।

राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के अंतर्गत महिला हिंसा की रोकथाम,सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर बल- डीएम गौरांग राठी

राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय पट्टीबजाओ व ग्राम पंचायत रमईपुर में आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम

भदोही 15 दिसंबर 2022 –निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी गौरांग राठी के कुशल नेतृत्व में जनपद भदोही में राष्ट्रीय जेण्डर अभियान 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक संचालित किया जा रहा है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा लगातार वन स्टाप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे है। आज लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा यह अवगत कराया गया कि शासन द्वारा महिलाओं के विरूद्व हिंसा से जुडे पहलुओ जैसे-महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किये जाने पर जोर दिया जा रहा है।
उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा पति की मृत्योंपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, निराश्रित महिला पुनर्विवाह दम्पत्ति पुरस्कार, निराश्रित महिला, पुत्री की शादी अनुदान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
महिला शक्ति केंद्र रेशमा भारती, प्रियंका गुप्ता डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार गुप्ता आंकड़ा विश्लेषण के द्वारा अवगत कराया गया है कि वन स्टाप सेंटर में किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं जैसे-मेडिकल, पुलिस, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, परामर्श व अस्थायी शेल्टर दिया जा रहा है। समस्या से पीड़ित होने पर सुविधाओं का लाभ उठा सकें। सरकार द्वारा विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर चलाये गये है जैसे-1090, 1098 चाइल्ड लाइन, 181महिला हेल्पलाइन, 112आपातकालीन सेवा जिस पर काल कर सुरक्षा, मांगी जा सकती है। विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर एवं महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
जागरूकता कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, महिला शक्ति केंद्र प्रियंका गुप्ता, रेशमा भारती डिस्टिक कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार आनंद कुमार पाल , समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,अध्यापक एवं बच्चे आंगनबाड़ी सहायिका, आशा उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

ठोस व द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन के देश व प्रदेश के चुनिंदा मॉडलों के अपनाने के समग्र आयामो ंपर कमेटी ने किया मंथन

88 ग्राम पंचायतों में धनराशि आहरित किए जाने के बावजूद अभी तक सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण न करने पर रिकवरी हेतु जिम्मेदार प्रधानों को नोटिस जारी

ब्लाक स्तर पर पंचायत भवन/सचिवालय में खराब प्रदर्शन करने वाले 10-10 पंचायत सहायकों की सेवा अनुमोदन समाप्त करने का निर्णय-जिलाधिकारी

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत डीघ के खण्ड प्रेरक एवं भदोही के कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा शासकीय कार्यो में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर सेवा समाप्त करने की डीएम ने अनुशंसा

भदोही 15 दिसम्बर, 2022ः- जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी द्वारा विभिन्न बिन्दुओं-ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सामुदायिक शौचालय की निर्माण व संचालन की प्रगति, ओ0डी0एफ0 फेस-2 अन्तर्गत नवसृजित परिवारों एवं चयनित ग्रामों के प्रगति पर बल, गोबर्धन योजना पर विचार, स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 सहित अनेक बिन्दुओं पर आयामों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु प्रदेश व देश में चलाये जा रहे विभिन्न नवाचारी ठोस अपशिष्ट रिसोर्स रिकवरी एवं प्रबन्धन केन्द्र सेन्टर आर0आर0सी0 के विभिन्न मॉडलों के क्रियाशीलता व लागत से सम्बन्धित समग्र आयामों पर कमेटी द्वारा गहनता से मंथन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन एवं वित्त आयोग की धनराशि से वित्त पोषित प्राईमरी कूड़ा कनेक्शन प्वॉइट एवं कचरा पात्र निर्माण के अनेक मॉडलों का डिजिटल अवलोकन किया गया। तथा उसके सक्रिय संचालन हेतु महिला समूहों, कबाड़ियों से बात-चीत करके वर्किग प्रक्रिया पर बल दिया गया।
जनपद में विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण व संचालन का पर्यवेक्षण नामित अधिकारियों द्वारा कराया गया। उनकी रिपोर्ट के आधार पर 88 ग्राम पंचातयों में धनराशि आहरित किए जाने के बावजूद अभी तक सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण नही कराया गया है। जिम्मेदार ग्राम प्रधानों को रिकवरी हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश डी0पी0आर0ओ0 द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पंचायत भवन/सचिवालय में खराब प्रदर्शन करने वाले 10-10 पंचायत सहायकों की सूची प्रेषित करने का निर्देश दिया है। खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत सहायकों का सेवा अनुमोदन निरस्त करने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।

विकास खण्ड भदोही के ग्राम पंचायत बढ़ौना का चयन गोबर्धन योजना हेतु किया गया है। मेसर्स अरूणा ग्रीन वेन्चर्स प्रा0लि0 एजेन्सी का चयन कर लिया गया है। यह प्रोजेक्ट 45 घन मीटर का होगा जिसकी लागत रू0 24 लाख की होगी। जिलाधिकारी ने जनपद के बड़े बाजारों जंगीगंज, औराई, उगापुर सहित अन्य बाजारों में स्वच्छता व साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु दुकानों से नाम मात्र का यूजर्स चार्ज कलेक्शन लेने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत डीघ के खण्ड प्रेरक अमला प्रसाद मौर्य एवं भदोही कम्प्यूटर आपरेटर विमल चन्द्र पाण्डेय द्वारा शासकीय कार्यो में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर जारी नोटिस का निर्धारित समय में कोई उत्तर न देने व मिलकर अपना स्पष्टीकरण न देने पर जिलाधिकारी ने दोनो की सेवाए समाप्त करने की अनुशंसा की है। विकास खण्ड सूरियावॉ के खण्ड प्रेरक द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, डीपीआरओ राकेश कुमार यादव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वय, खण्ड प्रेरक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!