एजुकेशन

शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार: रतन कुमार मिश्रा

मिर्जापुर। 
 हलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुलपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति तथा प्रेरक के साथ एक्शन एड नई पहल टीम के द्वारा बैठक का आयोजन किया गय। नई पहल परियोजना से जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा द्वारा शिक्षा अधिकार पर चर्चा करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के उद्देश्य गठन तथा उनके जिम्मेदारियों के विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम शारदा के अंतर्गत 5+14 आयु वर्ग के समस्त शिक्षा से वंचित ड्रॉपआउट मौसमी पलायन घुमंतु परिवार तथा दिव्यांग बच्चों के चिन्हआकन/नामांकन तथा 7 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का शारदा पोर्टल पर डाटा एंट्री हेतु नोडल टीचर के द्वारा किया जाता है, इस विषय पर चर्चा की। ऐसे बच्चे को सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित कराने का भी प्रावधान है इस विषय पर जानकारी दिए।
सह जिला समन्वयक कृपा शंकर त्यागी द्वारा शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गांव के समस्त बच्चों का नामांकन और उनको नियमित रूप से विद्यालय भेजने हेतु लोगों को प्रेरित किए साथ ही साथ विद्यालय में सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दिए। बाल मजदूरी, बाल वाली आदि जैसी समस्याओं के रोकथाम तथा बाल विवाह से आगे होने वाले समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए ब्लॉक कॉर्डिनेटर राघवेन्द्र चौबे द्वारा किशोरी समूह के सदस्यों की जिम्मेदारी और उनकी भूमिका आदि बिंदुओं पर जानकारी दिए और बाल तस्करी, महिला हिंसा, बालश्रम आदि बिंदु के रोक थाम एवं उनके उपाय निवारण हेतु लोगों को प्रेरित किए।
प्रेरक नसीमा बानो तथा सुशीला देवी के द्वारा सात शिक्षा से वंचित बच्चों का सूची एक्शन एड नई पहल टीम को दीया उनके इस उत्कृष्ट कार्यों को देखकर रतन कुमार मिश्रा जिला समन्वयक द्वारा प्रेरक नसीमा बानो, सुशीला देवी, सुनीता देवी को प्रमाण पत्र तथा टीशर्ट देकर सम्मानित किया तथा नजदीकी विद्यालय के हेड मास्टर तथा खंड शिक्षा अधिकारी को सूची उपलब्ध कराया गया, जिससे उन सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन तथा उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। बैठक में सुनीता देवी, मनोरमा देवी, कौशल्या देवी, रामजी कोल, बबीता देवी, रेखा देवी आषा देवी, प्रेरक नसीमा बानो, शुशिला देवी आदि लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!