0 कूड़े-कचरे के निस्तारण कर संसाधनों में होगा उपयोग,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से बढ़ती कचरे की समस्या से मिलेगी मुक्ति
मिर्जापुर।
ईओ अंगद गुप्ता के निर्देश पर कूड़े के पृथक्करण और निस्तारण के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन लालडिग्गी स्थित नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पर किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नगर के समस्त वार्डो के सफाई नायकों एवं सफाई निरीक्षकों ने प्रतिभाग किया। एकदिवसीय कार्यशाला में सफाई नायकों एवं सफाई निरीक्षकों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कूड़ा को अलग करने, खाद बनाने सहित कई अन्य पर ट्रेनिंग दी गई।
बता दे नगर से प्रतिदिन कई टन कूड़ा निकलता है। जिसका निस्तारण ठोस अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा किया जाना है। इस प्रबंधन के लिए नगर में पांच एमआरएफ सेंटर बनाये जाने है। जिसमे चार का निर्माण कार्य प्रस्तावित है एवं कुशवाहा नगर स्थित एक सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।जहा पर कूड़े का पृथककरण किया जा रहा है। इस एमआरएफ सेंटर में सूखे कूड़े में से प्लास्टिक, कागज, धातु, कांच जैसी उपयोगी सामग्री छांटकर अलग की जायेगी एवं गीले कूड़े से कम्पोस्ट बनाया जायेगा।
इस मौके पर जिला कार्यकम प्रबंधक संजय सिंह ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सफाई नायकों एवं सफाई निरीक्षकों कूड़े के पृथक्करण और निस्तारण की जानकारी दी गई है। वार्डो में जनता से सूखे-गीले कचरे को अलग-अलग करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। जिससे इन कूड़े के पृथक्करण में आसानी हो सके। इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी, सफाई निरीक्षक नंद किशोर शर्मा, मधुसूदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।