ज्ञान-विज्ञान

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मिर्ज़ापुर की तीन टीमो के ग्रुप लीडर अपने लघु शोध 24 से 26 दिसम्बर को करेगे प्रस्तुत 

मिर्जापुर। 
   राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तीसवें आयोजन में जिला स्तर पर चार राज्य स्तरीय आयोजन के लिए चयनित की गई।जिनके लघु शोध पत्र राज्य स्तर की कमेटी द्वारा मौखिक प्रस्तुति करण के लिए तीन टीम को चयनित किया गया। ये बाल विज्ञानी 24 से 26 दिसम्बर को अपने लघु शोध पत्र महर्षि गुरुकुल प्रयागराज में अपने प्रोजेक्ट विशेषग्यो के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
सेम्फोर्ड स्कूल बसही से शिवंम जैसवाल, कंपोजिट विद्यालय आमघाट से अंशिका दुबे, सेंट थॉमस स्कूल चुनार से अस्मिता सिंह अपने लघु शोध प्रस्तुत करेगी। संत थॉमस स्कूल, चुनार के छात्र आयुष सिंह व अस्मिता सिंह ने राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपने प्रोजेक्ट – लैंड यूज चेंज ऐंड इत्स इम्पैक्ट ऑन नैचुरल ऐंड कल्चरल लैंडस्केप में अपने आस-पास के लोगों को खेत सम्बंधी जमीनों को संरक्षण हेतु कदम उठाने का मार्ग दर्शन बताया है। तथा स्वास्थ्य के सुरक्षा हेतु उपाय बताया है।
  इस आशय की सूचना राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने दी। बाल वैज्ञनिकों के चयन पर इनके गाइड अनिल यादव, प्रभाकर नाथ शुक्ल, निधि सिंह को जिला आयोजन समिति के सदस्य जे पी रॉय, यस के गोयल, डॉक्टर के एन त्रिपाठी, यस एन सिंह एवम गुलाब चंद तिवारी, सत्य नारायण प्रसाद ने बधाई दी।
जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा नवप्रवर्तन जागरूकता हेतु तीन कर्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
मिर्जापुर। 
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा जिला अधिकारी मिर्ज़ापुर की अध्यक्षता में संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर को परिषद के नवप्रवर्तन केंद्र द्वारा तीन कर्यक्रम आयोजित करने के लिए स्वीकृति पत्र भेजा गया है। जिसके सन्दर्भ में जिला अधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति प्रदान कर दी गयी है।
पहला कार्यक्रम स्कूली बच्चों हेतु तोड़ फोड़ जोड़ कार्यक्रम 20 दिसम्बर 2022 को विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़िया कला अदलहाट में दूसरा कार्यक्रम असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तक की प्रदर्शनी 23 दिसम्बर को कृषि विज्ञान केंद्र राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में तथा तीसरा कार्यक्रम बाल सृजनात्मक एवम नवप्रवर्तन कर्यशाला राजकीय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर में 29 दिसम्बर 2022 को आयोजित की जाएगी। इस आशय की सूचना जिला समन्यवक जिला विज्ञान क्लब सुशील कुमार पांडेय ने दी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!