जन सरोकार

गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराएं अधिकारी: जिलाधिकारी

0 सम्पूर्ण समाधान दिवस: सदर तहसील मे डीएम-एसपी ने सुनी जन समस्याए
0 प्राप्त 100 प्रार्थना पत्रो में 11 का मौके पर किया गया निस्तारण
 मिर्जापुर।  
 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में  सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्रों को प्रेषित किया गया। तहसील सदर मे जिलाधिकारी के समक्ष कुल 100 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 11 निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कहाकि जिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र को प्रेषित किया जा रहा हैं, वह यहीं पर फरियादियों के समस्याओं को भलीभाति सुने तथा समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर सम्बन्धित शिकायतकर्ता को अवगत भी करा दें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों को सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी ने अधिकारियो से कहा कि राजस्व विभाग व अन्य कर्मचारी राजस्व से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रो को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त मामलों का लेखपाल समय से निस्तारण करायें तथा सही ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें ताकि गांव गरीब कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सकें। राजस्व विभाग व किसी अन्य विभाग के द्वारा गलत रिपोर्टिंग करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
       तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष चतुर्भज सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मौजा चक कोलेपुर पैमाइश हेतु टीम गठित जो टीम गठित की गयी है हम प्रार्थी के नम्बरों की पैमाइशन व सीमांकन कराने अनुरोध किया गया। जिस जिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार छानबे को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर यथोचित कार्यवाही करें। प्रार्थी राजमणि तिवारी ग्रा0 व पो0 मीरजापुर निवासी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि रिबोर हैण्डपम्प में हैण्डसेट डालने का अनुरोध किया गया। थानाध्यक्ष को0 देहात को स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया गया। गुन्नीलाल पुत्र राजा निवासी ग्राम भोगाॅव थाना चील्ह मीरजापुर के आधे भाग पर विपक्षीगण के द्वारा अवरोध उत्तन किया जा रहा है जिस पर राजस्व निरीक्षक मझवा को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, तहसीलदार फूलचन्द, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें। चुनार संवाददाता के अनुसार तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी बीएस ने फरियाद सुना। कुल 66 प्रार्थना पत्र पडे, जिसमे से 4 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष संबंधित को समयावधि के अन्दर पारदर्शिता पूर्ण जांचोपरांत निस्तारण करने के लिए दे दिया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नीरज पटेल, तहसीलदार नूपुर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव, एसडीओ विद्युत विपिन पटेल, आशीष सिंह, खंड विकास अधिकारी  नरायनपुर संजय कुमार श्रीवास्तव, सीखड़ शिवपूजन भारती, रविंद्र सिंह, राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!