मिर्जापुर।
बेसिक शिक्षा विभाग मे 69 हजार भर्ती मे नियुक्त शिक्षको ने दो वर्ष पूरे होने पर विन्ध्याचल स्थित महिला वृद्धाश्रम मे समर्पण कार्यक्रम 2.0 के अंतर्गत ‘दो साल-फिर अलग मिशाल’ का आयोजन कर वृद्धाश्रम मे रह रही 45 माताओ को कंबल का संबल एवं ऊनी वस्त्र का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बतौर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारीगण क्रमश: आशुतोष मिश्र बीईओ सिटी, संजय कुमार यादव बीईओ लालगंज, जय कुमार यादव बीईओ हलिया, राजेश श्रीवास्तव बीईओ छानबे ने किया। तदुपरान्त सरस्वती वंदना हेे शारदे मा का गायन, तदुपरांत शिवा विशाल ने जो बोएगा वही पाएगा गीत सुनाया।
विनय कुमार ने लोकगीत “जग मे माई बिना केहू ना सहाई होई, केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई”, सरिता तिवारी ने बच्चे मन के सच्चे, आरती चौरसिया ने ऐ जमाने ये तेेेरी कैैैैसी रूसवाई है, फिर एक मा वृद्धा आश्रम आई है सुनाया। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहाकि हमारा प्रयास हो कि मा को यहा न आना पडे। हर शिक्षक प्रयास करे कि बच्चो को ऐसी शिक्षा और संस्कार दे कि भविष्य मे बच्चे जब बडे हो, तो वे अपनी माता पिता की सेेेे करे वार उनके समक्ष ऐसी स्थिति न आने देे कि वृद्धा आश्रम आदि मे जाने और सामाजिक लोगो को खोलने की आवश्यकता ही पडे।
इस अवसर पर आशुतोष मिश्र बीईओ सिटी, संजय कुमार यादव बीईओ लालगंज, जय कुमार यादव बीईओ हलिया, राजेश श्रीवास्तव छानबे, रवींद्र मिश्र डीसी एमडीएम, एसआरजी श्रीमती सरिता तिवारी, मनोज त्रिपाठी एआरपी लालगंज, फार्मासिस्ट पंकज द्विवेदी, वृद्धाश्रम प्रबंधक रामसकल मौर्य, वृद्धाश्रम भवन स्वामी जोखू सोनकर आदि ने उपस्थित लोगो को संबोधित किया।
इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रविकांत द्विवेदी, डीसी एमडीएम रवींद्र मिश्र, एसआरजी सरिता तिवारी एवं लालगंज एआरपी मनोज त्रिपाठी, रजनीश दूबे, राजन तिवारी, विमलेश अग्रहरि, अरूण कुमार पंकज, शैलेश मिश्र, धर्मेन्द्र दूबे, शिवेंद्र सिंह, मयंक दूबे, राजीव वर्मा, विवेक त्रिपाठी, निधि, कंचन समेत शिक्षकगण मौजूद रहे। संचालन सौमित्र मणि एवं धन्यवाद ग्यापन आरती चौरसिया ने किया।