ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। विकास खंड हलिया के महोगढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से समाजसेवी शालिक राम द्विवेदी ने दो सौ गरीब असहायों में कंबल वितरित किया। कड़ाके की ठंड में गरीब, असहाय व दिव्यांग महिलाओं ने समाजसेवी के हाथों कंबल पाकर खुशी का इजहार करते हुए समाजसेवी के इस नेक कार्य की सराहना की।
समाजसेवी शालिक राम द्विवेदी ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नही है। समाज हर वर्ग के लोगों को गरीब असहायों की सेवा करने के लिए आगे आने की जरूरत है। ठंड से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरित किया जाना अति आवश्यक है। जरूरतमंदों की हमेशा मदद करता रहूंगा।
लोगों को आगे बढ़कर समाज के गरीब असहायों के उत्थान और विकास में सहयोग करने की जरूरत है। क्योेंकि क्षेत्र में अधिकांश गरीब तबके लोग निवास करते हैं। गरीब असहायों को कंबल वितरित करते हुए समाजसेवी ने अंतिम सांस तक गरीब असहायों की मदद करने का संकल्प लिया। कंबल वितरण में पुजारी रमाशंकर दास, लल्लू दुबे, विमलेश मिश्र, गौरीशंकर पांडेय, राजनारायण दुबे बीडीसी रामलखन आदि मौजूद रहे।