विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मण्डलायुक्त ने विन्ध्य कारीडोर के वित्तीय एवं तकनीकी प्रगति की ली जानकारी

0 कारीडोर में निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये टीम बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
0 निर्माण कार्यो में फिनिशिंग कार्य पर दिया जाय विशेष ध्यान: मण्डलायुक्त
0 जिलाधिकारी ने कारीडोर निर्माण कार्य के प्रारम्भ से अब तक के प्रगति की दी गयी जानकारी 
मिर्जापुर। 
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सहित राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, गंगा प्रदूषण विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर के वित्तीय एवं तकनीकी कार्यो के प्रगति के बारे में समीक्षा की। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्य कारीडोर निर्माण कार्य के प्रारम्भ से लेकर अब तक की वित्तीय, तकनीकी एवं परिक्रमा पथ के निर्माण प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
  बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले ध्वस्तीकरण व अन्य कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के द्वारा विन्ध्य कारीडोर के परिक्रमा पथ चार पहुॅच मार्ग सहित फसाड कार्य कराया जा रहा हैं।
मण्डलायुक्त द्वारा निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर परियोजना ने राजकीय निर्माण निगम पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि तकनीकी मित्रियों एवं मजदूरो की संख्या की टीम को बढ़ाते हुये कार्य में तेजी लायी जाय ताकि ससमय पूरा कराया जा सकें। उन्होने कहा कि समय-समय पर थर्ड पार्टी से गुणवत्ता की भी जांच करायी तथा निर्माण कार्य में फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। पुरानी वीआईपी एवं नई वीआईपी मार्ग पर परकोटा एवं फसाड कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
उन्होने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य की मानिटरिंग सुनिश्चित करें, यदि किसी स्तर पर समस्या आती है तो तत्काल जिलाधिकारी अथवा स्वयं मण्डलायुक्त को अवगत कराये ताकि ससमय निस्तारण कराया जा सकें। बैठक में भूमि अर्जन तथा व्यय धनराशि अवशेष मकानों के ध्वस्तीकरण निर्माण कार्यो में धनराशि की उपलब्धतता आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम, अधीक्षक अभियन्ता अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता गंगा प्रदूषण, थाना प्रभारी विन्ध्याचल अतुल राय के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!