मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचालित जिला विज्ञान क्लब द्वारा 20 दिसम्बर को अदलहाट स्थित विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़िया कला में बच्चो के मध्य नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने हेतु तोड़ फोड़ जोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला विज्ञान क्लब समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस गतिविधि के अंतर्गत बच्चो विभिन्न मशीने, उपकरण खिलौने आदि बच्चो को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे बच्चे मशीनों उपकरणों एवम खिलौने आदि के पीछे वैज्ञानिक सिद्धान्त समझ सकेंगे। बच्चो द्वारा इन उपकरणों को पहले तोड़ा जाएगा, फिर उपकरण को जोड़कर नए प्रतिरूप बनाने की प्रेरणा जाएगी, जिससे बच्चो में नवप्रवर्तन की समझ बढ़ सके।
इस कार्यक्रम में आस पास के 10 विद्यालयों के 360 बच्चे प्रतिभगिता करेंगे। इसमे जिला विज्ञान क्लब द्वारा बच्चो को नवप्रवर्तन पर वीडियो फ़िल्म एवम विषय विशेषग्यो द्वारा नवप्रवर्तन पर वैज्ञानिक जानकरी भी दी जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी बच्चो को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र तथा समस्त प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के नवप्रवर्तन अधिकारी संदीप द्विवेदी, नवप्रवर्तन संचारक प्रतिष्ठा जैसवाल, डॉक्टर जे पी रॉय, डॉक्टर यस के गोयल रहेंगे।