मिर्जापुर।
जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के निर्देशन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय दलापट्टी विकास खण्ड कोन के प्रागंण में ग्रामीणजनों, बुनकर श्रमिकों एवं बालक बालिकाओं के अभिभावको को केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त ग्रामीण योजनाओ के सन्दर्भ में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारम्भ नवागत अपर जिला जज (एफ.टी. सी.)/ सचिव लाल बाबू यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव लाल बाबू यादव ने उपस्थित ग्रामीण जनमानस, महिलाओं एवं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के अभिभावकों को बताया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब एवं असहाय जन मानस को पात्रता के आधार पर कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, महिला कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, आंगवाडी विभाग एवं तहसील सदर अन्तर्गत अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।
उन्होने उद्यान विभाग द्वारा कृषक एवं ग्रामीण जनमानस को रोजगारपरक लाभकारी व उन्नत खेती जैसे ड्रेगन फूट (कमलम), केला व स्ट्राबेरी की खेती करने और सब्सीडी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी की सराहना किये और उपस्थित कृषक, श्रमिको को इस योजना के लाभ से लाभान्वित होने के सम्बन्ध प्रेरित किये। उन्होने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान संक्रमण से महामारी के दौरान ऐसे बच्चों के माता तथा पिता अथवा दोनो की 1 मार्च 2020 से पूर्व मृत्यु हो गयी हो और वह अनाथ हो गये हो उन बच्चों को पात्रता के आधार पर योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि 0 से 18 वर्ष उम्र तक के सभी बच्चों को भी शामिल किया जायेगा और उक्त योजना का लाभ पात्रता के आधार पर किया जायेगा।
सचिव ने उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकार योजनाओं के लाभ और प्री-लिटिगेशन वैवाहिक (पति-पत्नी के) विवादों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दाखिल करने तथा सुनवाई पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिये। श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त योजना की जानकारी कौशलेन्द्र प्रताप, उद्यान विभाग द्वारा प्रदत्त योजना की जानकारी पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, राजस्व विभाग द्वारा प्रदत्त योजना की जानकारी राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त योजना की जानकारी सी.डी.पी.ओ.कोन श्रीमती अनुसूईया सिंह, ए.डी.ओ. कोन विजय शंकर एवं थानाध्यक्ष चील्ह अजीत श्रीवास्तव द्वारा पुलिस विभाग से प्रदत्त योजनाओं की जानकारी विस्तापूर्वक दिये। संचालन पीएलवी रामआश्रय एवं अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान अरुण कुमार यादव ने ज्ञापित किए। जागरूकता शिविर में व०स० दीपक श्रीवास्तव, पी०एल०वी० जयप्रकाश, प्रदीप श्रीवास्तव, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं विद्यालय के अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये।