स्वास्थ्य

स्थानीयजनो को स्वास्थ्य सेवा का लाभ एवं नीमा भवन न्यास को अपने उद्देश्य की प्राप्ति हो: डॉ अरविंद श्रीवास्तव 

0 सीएमओ को पत्रक सौंप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्र दीपा की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से कराया अवगत 

मिर्जापुर।  नीमा भवन न्यास के सचिव डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्र दीपा के सेवित क्षेत्र के वाशिंदों को हो रहीं स्वास्थ सेवाओं में दिक्कतों से अवगत कराया। एक पत्र सौंपकर चिकित्सक के अनियमित रहने के कारण स्थानीय लोगों को हो रहीं दिक्कत से रूबरू कराया।

उन्होंने बताया कि नीमा भवन न्यास ने जनहित हेतु नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चन्द्र दीपा को भवन दिया है, किन्तु विगत वर्ष से ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के उदासीनता के कारण क्षेत्रीय जनता बहुत आक्रोशित है। शिकायत है कि हफ्ते में एक या दो बार ही आने के  कारण रोगी सिर्फ नर्स से ही दवा लेते हैं।

न्यास के पदाधिकारी जब भी जाते है तो क्षेत्रीय जन शिकायत करते है कि यह स्वाथ्य केन्द्र सिर्फ साफेन हाथी बनकर रह गया है। सचिव डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने मांग किया कि नगरीय प्रा. स्वा.केद चन्द्रदीपा मे चिकित्सक, लैव टेकोमन व फार्मासिएको नियमित करवाने की कृपा करे, जिस्से स्थानीय जनो को स्वास्थ्य सेवा का लाभ एवं न्यास को अपने उद्देश्य की प्राप्ति हो सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!