0 उपयोगी सामग्री और फल की टोकरी भेंट की
0 क्षय रोग विभाग एवं कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल की ओर से 11 नए टीबी रोगियों को लिया गोद
मिर्जापुर।
मंगलवार को पटेंगरा नाला विंध्याचल स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण एवं तदुपरांत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के मुख्य आतिथ्य में कुल निराश्रित 68 महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्रियों को भेंट करते हुए विंध्याचल क्षेत्र के 11 नए टीबी रोगियों का गोद ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से चुनार सीएससी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव एवं कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्रन के प्रयास से किया गया।
इस दौरान कछवाँ क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा 5, डॉ सुदीप द्वारा चार एवं क्षय विभाग के सतीश यादव द्वारा एक टीबी रोगी को नि:क्षय मित्र बनते हुए गोद लिया गया। इस दौरान कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल एवं जनपदीय स्वास्थ्य टीम द्वारा समस्त वृद्धजनों का शुगर, नेत्र, टीबी सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए पाए गए समस्याग्रस्त वृद्धजनों को नि:शुल्क दवा आदि वितरित किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित वृद्धजनों से उनके सुविधा के विषय में जाना। सभी वृद्धजनों को आश्वासन दिया कि आप अपने को अकेला ना समझें, हम सभी आपके साथ हैं। आप सभी की किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर समाधान के लिए हम सभी आपके बीच उपस्थित मिलेंगे।आश्रम में रह रहे अमरनाथ गुप्ता एवं उनकी पत्नी श्रीमती उमा देवी द्वारा अपनी मृत्यु के पश्चात शरीर को दूसरे के उपयोग में लाने हेतु दान करने की इच्छा प्रकट करते हुए अधिकारी गणों से नियमावली की जानकारी चाही गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा आश्रम के निराश्रित को स्वास्थ संबंधी हर सुविधा आगामी समय में भी उपलब्ध कराते रहने का आश्वासन दिया गया। एसीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार ओझा ने कहा कि ऐसे वृद्धजनों की सेवा करने से मनुष्य के आयु, विद्या, जस और बल में वृद्धि होती है। जिला समन्वयक सतीश यादव द्वारा ऐसे मानवीय कार्य में मिले समय वह सहयोग के लिए जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य उपस्थित अधिकारी गणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहां की इन वृद्धजनों की सेवा व मदद करने के उपरांत मिलने वाले आशीर्वाद का कोई मोल नहीं है, उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कार्यों के लिए आगे भी हम अपने उच्च अधिकारी गणों से सहयोग और समय देते रहने का अनुरोध करूंगा।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग से संचालित इस वृद्धाश्रम का कमरों एवं हाल में जाकर व्यापक निरीक्षण किया और वृद्धजनों से उन्हें मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। वृद्धाश्रम अधीक्षक संजय कुमार शर्मा एवं केयर टेकर जफर हाशमी ने जिलाधिकारी को भ्रमण कराया।
इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू एन सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार ओझा (एसीएमओ), डॉ सुदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे के साथ-साथ क्षय विभाग के जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव, दुर्गेश कुमार रावत, अवध बिहारी कुशवाहा, राजनाथ, मनीष कुमार, कमरुद्दीन, क्रिश्चियन हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्रन, अवनीश कुमार वृद्धाश्रम अधीक्षक संजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।