0 डीह वार्ड मे एक ही परिवार के दो बच्चियो की टीबी से मौत के बाद पूरे मुहल्ले की जांच
अहरौरा (मिर्जापुर)।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यू एन सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट समन्वयक सतीश शंकर यादव के निर्देशन में नगर के डीह वार्ड मे टीवी मरीजो की जांच के लिए सीएचसी दस्ते द्वारा मंगलवार को डोर टू डोर सैंपल कलेक्शन किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि के पहल पर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अवधेश सिंह के नेतृत्व मे अहरौरा सीएचसी पर तैनात व जमालपुर से विशेष रूप से बुलायी गयी टीबी जांच टीम मंगलवार को सुबह डीह वार्ड पहुंच लोगो को सैंपल कीट सौंपा।
इसके साथ ही हिदायत दिया कि मुहल्ले मे जिस किसी को भी टीबी संबधित लक्षण खांसी बुखार अथवा सर्दी की शिकायत हो वे लोग परीक्षण अवश्य कऱवा ले, जिससे समय रहते लोगो का निदान कराया जा सके। जांच दल मे डाक्टर अभिषेक, सुरेश कुमार, रंजीत उपाध्याय सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि, जयकिशन जायसवाल, विनोद सोनकर, रिंकू, विनोद सोनकर, बिंदा, पंकज सोनकर, श्याम लाल सोनकर, दिनेश सोनकर, सूरज कुमार आदि रहे।