भदोही।
गुडवीव द्वारा संचालित बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महबूबपुर को बाल श्रम मुक्त बनाने और सभी बच्चों को उनका अधिकार मिले और 6-14 वर्ष का हर बच्चा स्कूल जाए। इस उद्देश्य से समुदाय में बाल मित्र सुरक्षा समिति टीम का गठन किया गया। इस टीम के अध्यक्ष के रूप में रीना देवी चुनी गई और उपाध्यक्ष के रूप में नेहा देवी को चुना गया। टीम गांव में बाल श्रम के प्रति लोगों को जागरूक करेगी और समुदाय को बाल श्रम मुक्त बनाने और सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए लोगों को जागरूक करेगी।
टीम का गठन कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में किया गया और पहली बैठक में टीम को संबोधित करते हुए बताया कि बाल श्रम बच्चों के लिए अभिशाप है जिसके नीचे दबकर बच्चों का बचपन पूरी तरह बिखर जाता है अतः हमें बच्चों को बचपन से ही एक सुरक्षित माहौल देने की आवश्यकता है जिसमें बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके। टीम अध्यक्ष रीना देंवी ने अपने आपको अध्यक्ष रूप में चुने जाने पर खुशी जताते हुए संस्था के इस कदम को गांव हित में बताते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि स्कूल समय में हर बच्चा स्कूल में हो जिससे बाल श्रम अपने आप ही कम हो जाएगा। कार्यक्रम का सफल आयोजन संस्था की फैसिलिटेटर नीलम चौहान और पूजा देवी ने किया।