जन सरोकार

सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रधान स्वानिधि योजना के प्रथम व द्वितीय ऋण वितरण कैम्प 23 दिसम्बर 2022 को सिटी क्लब में होगा अयोजित

रैन बसेरों में नियमित साफ सफाई व प्रमुख बाजारों व चैराहो पर अलाव जलाने का निर्देश
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
मिर्जापुर। शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत पात्र लाभार्थियो को प्रथम व द्वितीय किश्त का ऋण वितरण कैम्प का आयेाजन दिनांक 23.12.2022 को स्थानीय सिटी क्लब के आडीटोरियम में किया जायेगा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा कलेक्ट्रेट में सम्बन्धित अधिकारियों के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठककर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 23.12.2022 को सिटी क्लब मीरजापुर में प्रातः 11ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक प्रधानमंत्री स्वानिधि योजनान्तर्गत प्रथम व द्विमीय ऋण वितरण विभिन्न बैंको के द्वारा किया जायेगा। उक्त कैम्प में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत भी पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये लाभार्थियो को बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं फोटो लेकर कैम्प में पहुॅंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित नगर पालिकाओं के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि नगर पालिकाओं में बनाये रैन बसेरा को नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करायी जाय तथा एक रैपिड रिपांस टीम का गठन करते हुये यह सुनिश्चित कराया जाय कि कोई भी व्यक्ति खुले में बाहर न सोये। उन्होने कहा कि प्रत्येक भीड़-भाड़ वाले स्थानों चैराहो व प्रमुख बाजारों में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। बैठक परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता, कछवा नवनीत सिंह एवं चुनार व अहरौरा के अलावा एल0डी0एम0 व विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!