ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
क्षेत्र के अदवा नदी के बीच टीले पर स्थित सुप्रसिद्ध कोटारनाथ शिव मंदिर में बुधवार को पूसी तेरस के पर्व मेले में दर्शन पूजन के लिये श्रद्धालु अदवा नदी मे स्नान कर मंगलारती के बाद श्रद्धालुओं की कतार लग गई और श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया और मंगलकामनाएं पुरी की। मेले में एसडीएम लालगंज नवनीत सेहारा पंहुचकर मेले का निरीक्षण करते हुए मेले मे लगे राजस्व टीम व पुलिस टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था मे प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह समेत थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अतुल कुमार पटेल, एसआई विजय कुमार यादव तथा पीएसी के साथ महिला कांस्टेबल, फायर ब्रिगेड तथा ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रही। मेले में आए श्रद्धालुओं के द्वारा सड़कों पर बेतरीब गाड़ियां खड़ी कर देने से अन्य श्रद्धालुओं को घंटों जाम का सामना करना पड़ा। मंदिर पुजारी ने बताया कि भोर मंगलारती के पश्चात देर शाम तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा कोटार नाथ का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामनाएं पूरी की है।
क्षेत्र के खुटहा गांव स्थित प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर , भैसोड़ बलाय पहाड़ स्थित शिव मंदिर, महोखर गांव स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पर भी हजारों की संख्या मे भक्त जलाभिषेक कर भक्त मंगलकामनाएं पुरी की।