0 कृषको के अवशेष धान का प्रेषण व भुगतान तथा टोकन के अनुसार पारदर्शी तरीके के क्रय करने का दिया निर्देश
मीरजापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत धान कय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। विपणन शाखा सदर प्रथम, द्वितीय, तृतीय- निरीक्षण के समय प्रथम व द्वितीय केन्द्र प्रभारी श्री सुरेन्द्र पाल व तृतीय केन्द्र के प्रभारी श्री मसूद उपस्थित रहें। उक्त तीनों केन्द्रों पर खरीद हेतु 1158 किसानों द्वारा सम्पर्क किया जाना सम्पर्क रजिस्टर में अंकित पाया गया। विपणन शाखा के प्रथम केन्द्र पर 136 किसानो से 7408.80 क्विंटल धान की खरीद के सापेक्ष 6800.40 क्विंटल धान का प्रेषण मिल को किया गया है तथा 118 किसानों को भुगतान किया गया है। निरीक्षण के समय कृषक श्री रामकिशुन सिंह की तौल कराया जा रहा था, जिनका पहचान पत्र से मिलान किया गया, जो सही पाया गया। विपणन शाखा के द्वितीय केन्द्र पर 101 किसानो से 5950.40 क्विंटल धान की खरीद के सापेक्ष 4352.00 क्विंटल धान का प्रेषण मिल को किया गया है तथा 81 किसानों को भुगतान किया गया है। निरीक्षण के समय कृषक श्री विजय शंकर की तौल कराया जा रहा था। जिनका पहचान पत्र से मिलान किया गया, जो सही पाया गया। विपणन शाखा के तृतीय केन्द्र पर 77 किसानो से 4044.40 क्विंटल धान की खरीद के सापेक्ष 3869.20 क्विंटल धान का प्रेषण मिल को किया गया है तथा 64 किसानों को भुगतान किया गया है। एफ0सी0आई0 केन्द्र मण्डी समिति-निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें। इस केन्द्र पर 544 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु सम्पर्क रजिस्टर पर अंकित है। केन्द्र पर 104 किसानो से 6080.40 क्विंटल धान की खरीद हुई। 99 किसानो को भुगतान भी किया गया है तथा 5000 क्विंटल धान का प्रेषण भी किया जा चुका है। निरीक्षण के समय कृषक श्री अभिजित सिंह की तौल कराया जा रहा था, जिनका आधार कार्ड का मिलान कराके किसान का सत्यापन किया गया, जो सही पाया गया। मण्डी समिति केन्द्र मण्डी- निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी श्री हिमांशु विश्वकर्मा उपस्थित रहें। इस केन्द्र पर 327 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु सम्पर्क रजिस्टर पर अंकित है। केन्द्र पर 72 किसानो से 3566.80 क्विंटल धान की खरीद हुई। 57 किसानो को भुगतान भी किया गया है तथा 3420 क्विंटल धान का प्रेषण भी किया जा चुका है। निरीक्षण के समय कृषक श्री अश्वनी पुत्र दिनेश सिंह की तौल कराया जा रहा था, जिनका आधार कार्ड का मिलान कराके किसान का सत्यापन किया गया, जो सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवशेष धान का प्रेषण व कृषकों के भुगतान की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें तथा टोकन के अनुसार पारदर्शी तरीके के क्रय करना सुनिश्चित करें।