जिलाधिकारी द्वारा कृषको की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिये गये निर्देश
धान क्रय केन्द्र पचोखरा राजगढ़ की जांॅच कराने का निर्देश
सिचाई के लिये नहरों में पानी छोड़ने व नहर सफाई का किसानों द्वारा उठाया गया मुद्दा
मीरजापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में पथरहिया स्थित विकास भवन के आडीटोरियम में जनपद के कृषको के समस्याओं के निस्तारण के लिये आयोजित किसान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियेां को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। किसान दिवस में मड़िहान, लालगंज, चुनार आदि क्षेत्रो से आये कृषको के द्वारा नहरो के सिल्ट सफाई तथा नहरों में सिचाई के लिये समय से पानी छोड़ने का मुद्दा उठाया गया, कतिपय किसानों के द्वारा यह भी बताया गया कि सखौरा पम्प नहर सिल्ट सफाई के लिये एक सप्ताह पहले से ही बन्द कर दिया गया है परन्तु विभाग द्वारा न ही सिल्ट सफाई की जा रही है न ही नहर का संचालन किया जा रहा है जिससे सिचाई में दिक्कत हो रही है यह भी बताया गया कि कुछ नहरों में सफाई के बाद घास व अन्य मलबा नहर के बीच-बीच में छोड़ दिया गया हैं। उपरोक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा सिचाई विभाग नहर प्रखण्ड के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उठाये गये प्रकरण का मौके पर निरीक्षण कर नहरों की सफाई सुनिश्चित करायें तथा समय व रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी छोड़ना सुनिश्चित करें। एक कृषक द्वारा यह भी बताया गया कि विद्युत वितरण खण्ड चुनार के द्वारा बगहिया पुरवा में विद्युतीकरण के लिये खम्भा काफी दिनों से खड़ा कर दिया गया है परन्तु अभी तक तार व ट्रांसफार्मर नही लगाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत चुनार प्रखण्ड को जांॅच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। धान क्रय केन्द्र पचोखरा राजगढ़ प्रथम व द्वितीय पर टोकन के अनुसार धान की खरीद न करके मनमाने ढंग से क्रय करने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त केन्द्र के जांॅच डिप्टी आर0एम0ओ0 से करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि यदि शिकायत सही पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये रजिस्ट्रेशन नम्बर के अनुसार किसानों का धान क्रय करना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 28 फरवरी 2023 तक धान की खरीद शासन के निर्देशानुसार किया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी छोट व बड़े किसानों का धान क्रय किया जाय इसके लिये सभी कृषक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। बाढ़ सागर से जरगो में पानी छोड़ते हुयंे सिचाई के लिये पानी की मांग कृषको द्वारा की गयी। शक्तिनगर वाराणसी मार्ग पर टोल प्लाजा पर स्थानीय गाड़ियों के लिये छूट के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने कहा कि टोल प्लाजा पर गाड़ी रजिस्ट्रेशन कागज व अन्य प्रपत्र लेकर निर्धारित पास बनवाकर छूट प्राप्त किया जा सकता हैं। किसान दिवस में कुछ कृषको द्वारा बताया गया कि निजी पशुपालको द्वारा अपने पशुओं को दिन में खुला छोड़ दिया जाता है जिससे वे फसल का नुकसान करते है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित कि छुट्टा पशुओं को भले ही वह किसी निजी पशुपालन का हो पकड़कर गौशालाओं में रख दिया जाय तथा यदि कोई छुड़ाने के लिये आता है तो निर्धारित जुर्माना लगाने के बाद ही छोड़ा जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति के अलावा सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।