0 ईओ की अपील पर अन्नपूर्णा राइस मिल से मिलेंगे छः सौ बोरे, पशुओं को ठंड से बचाने में होगा उपयोग
फोटो सहित (60)
मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बुधवार की दोपहर ठंड और शीतलहर को देखते हुए टांडा फॉल स्थित निराश्रित गौशाला का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पेयजल, प्रकाश और सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। चारे के लिए भी भूसा, चोकर पर्याप्त मात्रा में मिला। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए ईओ ने अलाव और तिरपाल लगाने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही पशुओं को बोरा पहनाने को लेकर भी निर्देशित किया गया है।बोरे की कमी को देखते हुए ईओ ने तत्काल अन्नपूर्णा राइस मिल के ओनर पप्पू तिवारी से फोन पर वार्ता कर छः सौ बोरे की मांग की। जिस पर मिल मालिक ने जल्द ही छः बोरे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ईओ ने कहा की पशुओं को शीतलहर और ठंड से बचाने को लेकर कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। अलावा, तिरपाल की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बोरे की कमी को देखते हुए अन्नपूर्णा राइस मिल के ओनर से बात की गई है। जिन्होंने जल्द ही बोरे देने का आश्वासन दिया है, जो की मानवता की दृष्टि से एक अच्छी पहल है।