शुभकामनाये

विद्यार्थी विज्ञान मंथन: ग्लेनहिल स्कूल चुनार के छात्रों का रहा जलवा 

चुनार, मिर्जापुर। विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022 में ग्लेनहिल स्कूल चुनार के छात्रों का जबरदस्त जलवा रहा। भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन जोकि विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के सहयोग से भारत के सभी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इसमे कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया। मिर्जापुर जिले से कक्षा 6 से 9 तक कुल 10 विद्यार्थियों ने जगह बनाई, जिसका चयन डिस्ट्रिक्ट रैंकर सूची में किया गया। जिसमे 7 विद्यार्थी ग्लेनहिल स्कूल चुनार के श्री श्रीवास्तव कक्षा 6 प्रथम स्थान, समृद्धि मिश्रा कक्षा 7 प्रथम स्थान, ललित तिवारी  कक्षा 7 तृतीय स्थान, अंकुर सिंह कक्षा 8 प्रथम स्थान, तन्मय मिश्रा कक्षा 8 द्वितीय स्थान, अंशिका सिंह कक्षा 9 प्रथम स्थान, अवि चक्रवाल कक्षा 9 तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    इन होनहारों छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय के चेयरमैन आफताब अहमद एवं प्राचार्य डीके मिश्रा ने इस सफलता का श्रेय अध्यापकों एवं बच्चों के कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों के स्कूल के प्रति लगाव को दिया है उन्होंने विद्यार्थी विज्ञान मंथन में सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!