खेत-खलियान और किसान

जैविक-गौ आधारित खेती, डीप इरीगेशन आदि को उन्नत बनाने एवं कृषि नीतियों की दी जानकारी

चुनार, मिर्जापुर।  
  जैविक एवं गौ आधारित प्रशिक्षण शिविर एवं मेले का शुभारंभ वृहष्पतिवार को स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़ कर किया। अपने संशोधन मे क्षेत्रीय किसानों को कृषि के आधुनिक तकनीकों का खेती में प्रयोग जैविक खेती, गौ आधारित खेती ,डीप इरीगेशन आदि को उन्नत बनाने के लिए प्रेरित किया एवं सरकार के कृषि नीतियों को बताया।
जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने भी किसानों एवं छात्र छात्राओं को अपने खेतों में प्रयोग के तौर पर जैविक खेती से फल, सब्जी आदि को उगाना एवं उत्पादन के आंकड़ों का विस्तार पूर्वक अध्ययन कर उसका भविष्य में उत्पादन के द्वारा किसानों के जीवन एवं आय को उन्नत बनाने पर प्रकाश डाला। इस मेले मे देश के उच्च कोटि के वैज्ञानिक जैसे कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी के नागेंद्र रघुवंशी, झांसी के IGFRI के योगेंद्र गुप्ता बरकछा के कृषि के अध्यक्ष डॉ डी के मिश्र, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ पी के मौर्य आदि ने जैविक खेती के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवं प्रशिक्षण को पूर्ण कराया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशीष मिश्र ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह ने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की मंच का संचालन डॉ वीके बर्मा एवं चंद्रिका देवी ने किया। किसान मेले में विभिन्न केंद्रीय संस्थानों द्वारा फलो, फूलो, सब्जीयो,  विभिन्न प्रकार के पौधो की ग्राफ्टिंग एवं आधुनिक तकनीकों के प्रयोग में लाए जाने वाले मशीनों का स्टाल लगाया गया।
 कृषि संकाय एवं अन्य संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा जल संरक्षण , जैविक खेती, मत्स्य पालन, पशुपालन, मशरूम कल्टीवेशन, वर्मी कंपोस्ट मॉडल प्रस्तुत किया साथ ही साथ कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा किसानों के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!