0 वीरेन्द्र सिंह उर्फ राजू सिंह ने अपने स्वर्गीय पिता के 8 वें पुण्यतिथि पर सैकड़ों कम्बल वितरित किया
अहरौरा, मिर्जापुर।
किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह के 8 वें पुण्यतिथि पर अहरौरा कुदारन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में दिन गुरुवार को क्षेत्र के गरीबों में सैकड़ों कंबलो का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने कहा कि बाबू लालबहादुर सिंह के पुण्यतिथि पर गरीबों में कंबल वितरण का कार्य एक पुनीत कार्य है।गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। अपने पिता के पुण्यतिथि पर एक पुत्र द्वारा ठंड में जरुरतमंदों में किया जाने वाला कम्बल वितरण एक उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार किसानों के हित में काम कर रही हैं गरीबों के लिए राशन दें रही और उनके रहने के लिए आवास भी देने का काम किया है पिछले सरकार ने कुछ नहीं किया हमारी सरकार विकास कर रहीं हैं सभी वर्ग के लोगों को लेकर चलने का काम कर रही हैं। समाज में सक्षम लोगों द्वारा इस तरह के अन्य आयोजन के माध्यम से समाज में अमीरी और गरीबी के खाई को कम करने का भी काम किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि लालबहादुर सिंह एक जुझारू व्यक्तित्व थे।क्रान्तिकारी नेता और पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह के करीबी साथियों में थे लालबहादुर सिंह।आस पास के पीड़ित लोगों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करते थे। समाज में लालबहादुर सिंह जैसे व्यक्तित्व की आज जरुरत है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता आयोजक विरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह महादेव किया तथा आएं अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा संचालन फणीन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि एडवोकेट नागेश सिंह, राजीव ओझा, बजरंगी कुशवाहा, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष अली जमीर खान, जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, चौधरी जयपाल सिंह उर्फ शेरु, नीरज पांडेय, प्रधान विजय कुमार सिंह, प्रधान अजीत सिंह, मनोज सिंह, सरोज पटेल, हौशिला प्रसाद त्रिपाठी, चन्द्र मौली त्रिपाठी, हरिदास सिंह, छैल बिहारी सिंह, सरोज सिंह, गोपाल गुप्ता, ग्राम प्रधान बाराडीह शिवकुमार बिंद, ओमप्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, मुननु सिंह, शिवकुमार,राजू यादव, बबलू मौर्या, बाबूलाल पटेल, मुन्ना लाल कवि , तथा गायक कामेश्वर ने तमाम तरह से सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया।