0 उद्यमियों के जिला स्तरीय मामलों को जिला उद्योग बन्धु मे करे निस्तारण
0 दस दिवस के अन्दर रोगपरक योजनाओं में ऋण वितरण कर अवगत कराये बैंकर्स
मीरजापुर।
मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उद्यमियों को सहयोग कर इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने की दिशा में अधिकारी कार्य करे ताकि उद्यमियों को इधर-उधर भटकना पड़ें। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बैठक में उठाये गये मुद्दो को अगली बैठक के पूर्व प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय, यदि किसी मामले का निस्तारण न हो तो कारण सहित अनुपालन में आख्या मे उल्लेख किया जाय।
उन्होने कहा कि अधिकांश मामले एजेंण्डा बिन्दु में रखे गये है जो जिला स्तर के उद्योग बन्धु मे निस्तारण किया जा सकता हैं। उन्होने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं का भरसक प्रयास किया जाय कि जिला स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। जनपद भदोही में भदोही नगर के उत्तर तरफ जौनपुर सम्पर्क मार्ग, जौनपुर की सीमा पर स्थित धौरहरा गांॅव के निकट वरूणा नदी पर पुल निर्माण के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित करते हुुये कहा कि 15 दिवस के अन्दर कार्य प्रारम्भ कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में निर्धारित समयावधि व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। इसी प्रकार भदोही नगर में जल निकासी की समस्या को जल जीवन मिशन के माध्यम से कराये जाने पर चर्चा की गयी। भदोही नगर के ही गजिया स्थित ओवरब्रिज पूर्ण बताया गया। भदोही खमहरिया में विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार न होने पर अधीक्षण अभियन्ता भदोही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि खराब विद्युत आपूर्ति के सुधार हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा यदि पहले 22 घण्टा विद्युत आपूर्ति की जाती है तो वर्तमान में क्यों में नही।
उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में विस्वतृत जानकारी प्राप्त कर अवगत कराया जाय। जनपद मीरजापुर के चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग 10 ईकाइयों को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि वन विभाग के द्वारा एन0ओ0सी0 प्राप्त न होने से लम्बित हैं। एन0ओ0सी0 प्रान्त होते ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। जनपद मीरजापुर के उद्यमियों के द्वारा काफी दिनों से यह मांग कि राजकीय औद्योगिक आस्थान पथरहिया में स्ंवतत्र फीडर लगाये जाने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि स्वतंत्र फीडर लगाये जाने के लिये उनके द्वारा एम0डी0 विद्युत से वार्ता कर की गयी थी जिसके पश्चात उक्त कार्य के लिये बजट आवंटित कर दिया गया है मण्डलायुक्त द्वारा 20 दिवस के अन्दर स्वतंत्र फीडर कार्य पूर्ण करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया गया।
बैठक में पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार, ओ0डी0ओ0पी0 योजना में बैंको के द्वारा आवेदित प्रार्थना पत्रो पर निस्तारण न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मण्डलायुक्त ने तीनो जनपदों के एल0डी0एम0 को निर्देशित करते हुये कहा कि रोजगारपरक योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों पर 10 दिवस के अन्दर शत प्रतिशत ऋण वितरण करते हुये अवगत कराना सुनिश्चित करायें। बैठक में अपर आयुक्त रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त उपायुक्त उद्योग के अलावा तीनों जनपदों के सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी उपस्थित रहें।