धर्म संस्कृति

संगमोहाल स्थित महादेव, रुद्रावतार, दुर्गा मंदिर पर अखंड रामायण के समापन के साथ भंडारे का आयोजन

मिर्जापुर।
नगर के संगमोहाल स्थित हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से दो दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। देवालय में विराजमान देवों के देव महादेव, रुद्रावतार हनुमान जी आदिशक्ति दुर्गा जी समेत सभी देवताओं का विशेष पूजन अर्चन किया गया। गुरुवार को अखंड रामायण का पाठ शुरू हुआ।
पाठ समापन के साथ ही शुक्रवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के हज़ारों के संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया  भव्य सजावट के बीच हनुमान जी का दर्शन पोषण किया और प्रसाद ग्रहण किया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता रविशंकर साहू ने बताया कि विशेष पूजा अर्चना के बाद देवताओं को भोग लगाकर भंडारा का शुभारंभ किया गया। बाबा के भंडारे में भारी तादाद में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का क्रम देर रात तक चलता रहा। प्रसाद वितरण में रवि साहू समेत तमाम लोग जुटे थे। शहर के मानिंद एवं समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रमुख मंदिर समती के उपाध्यक्ष रवि शंकर साहू , राकेश गुप्ता, राजकुमार शर्मा, गोविंद साहू , मुन्ना मोदनवाल, पप्पू साहू, ननकु पांडा, किशन मोदनवाल, प्रदीप यादव भोलू साहू, रवि जायसवाल, दशरथ चौरसिया, हिमांशु सनी, भोलू बाबू,  मोनू , शिवेश साहू, विकाश सोनी, शिवम, आशीष आदि सकड़ो की संख्या में सहयोग करता पूरी परमात्मा से भंडारे के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!