मिर्जापुर।
जिले की गौरव उड़न परी ” सानिया” जिसने एनडीए की परीक्षा में १४७ वी रैंक लाकर फाइटर प्लेन पायलट का मुकाम हासिल किया है, को स्मृति चिन्ह देकर शनिवार को पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया ने अपने आवास पर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सानिया ने जनपद का जो नाम रोशन किया है, इससे जनपद के बच्चों को सानिया का अनुसरण करना चाहिए कि मंजिल पाने के लिए आपकी सिर्फ मेहनत और लगन ही काफी हैं।
उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर जैसे शहर की कोचिंग में पढाई करके भारतीय सेना के सर्वश्रेष्ठ एनडीए की परीक्षा पास करके सानिया मिर्जा देश की पहली महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं। सानिया ने एनडीए यानी नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा में 149 वीं रैंक हासिल की है। वह यूपी की पहली महिला फाइटर पायलट होंगी। 27 दिसंबर को पुणे में ट्रेनिंग शुरू करके वह अपने सपने को सच करने जा रही हैं। सानिया मिर्जापुर शहर से करीब 10 किमी दूर जसोवर गांव की हैं। गांव के ही बेसिक स्कूल से 8 वी और गांव में ही 10 वीं की पढ़ाई की। 12 वीं के लिए मिर्जापुर शहर आईं और हिंदी मीडियम से पढ़ाई की।
इस मौके पर सानिया मिर्जा को बढ़ायी देने वालो में मुन्नी यादव, प्रभात सिंह, डॉ अरविंद श्रीवास्तव, आरिफ खान, रत्नेश श्रीवास्तव, अनवर भाई, विपिन, जहा आरा, संजय, महेंद्र, अमित, रवि, अंकित आदि रहे। यह जानकारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने दिया है।