खास खबर

एपेक्स आयुर्वेदिक फार्मेसी ने लॉंच किया शुद्ध च्यवनप्राश

मिर्जापुर। 

एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार के अंतर्गत जीएमपी प्रमाणित एपेक्स आयुर्वेदिक फार्मेसी ने लॉंच किया शुद्ध एवं स्वास्थ्यवर्धक च्यवनप्राश। एपेक्स बीएएमएस पाठ्यक्रम के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, रसा शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ शेखर बेनदे, रीडर डॉ रणविजय कुमार एवं सहायक प्रवक्ता डॉ शिवानी पांडे की देख रेख में इनटर्न छात्रों द्वारा तैयार किए गए इस च्यवनप्राश मे आंवला, दशमूल, वंशलोचन, पिपली, गुडुची, गिलोय आदि 49 सामग्रियों का मिश्रण किया गया है।

इसकी 15 ग्राम की एक खुराक में 61 कैलोरी ऊर्जा प्रदान करेगा जो रोगों से प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाते हुए मौसमी बीमारियों एवं पुनः दस्तक देती कोरोना जैसी महामारी से बचाव मे अत्यंत स्वास्थ्य वर्धक औषधि है। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ एसके सिंह की गरिमामयी उपस्थिति मे स्वास्थ्य वर्धक च्यवनप्राश की पहली खेप लॉंच की गई।

इस अवसर पर उपस्थित ट्रस्ट नर्सिंग के प्रधानाचार्य प्रो गोपी एवं अन्य गणमान्यों के मध्य एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री ने अवगत कराया कि एपेक्स आयुर्वेदिक फार्मेसी के उत्पाद संघीय खाद्य, औषधि एवं कोस्मेटिक अधिनियम अधिकार के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रख्यापित गुड मैन्यूफेक्चरिंग प्रेक्टिस से प्रमाणित हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!