0 खेल कूद के द्वारा बच्चों का सम्पूर्ण विकास होता होता है: शिप्रा बरनवाल
मिर्जापुर।
सेमफोर्ड स्कूल में 24 दिसम्बर को “Annual Sports Day प्रेरणा-2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कामता राम पाल (संयुक्त शिक्षा निदेशक, विंध्याचल मंडल), विशिष्ट अतिथि अमर नाथ सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक , मीरजापुर) व सम्मानित अतिथि श्रीमती शशि सिंह, इंद्र कुमार सिंह, विवेक बरनवाल व शिप्रा बरनवाल (प्रबन्धक एवं डायरेक्टर, सेमफोर्ड स्कूल मीरजापुर), क्रमशः प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए प्रेरणा मसाल जलाकर शानदार आगाज किये। फिर मार्च पास्ट के द्वारा मंचासीन अतिथियों को सलामी दी गई। फिर आगन्तुक अतिथियों को प्रबन्धक द्वय ने स्मृति चिहन व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।
तत्पश्चात प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। फिर कनिष्का, प्रद्युम्न इत्यादि ने स्वागत गीत के माध्यम से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद प्रबन्धक विवेक बरनवाल ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। उसके बाद विशिष्ट अतिथि अमर नाथ जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री कामता राम पाल जी ने देश के इन नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अच्छाई की ओर प्रेरित होने का आशीर्वाद दिया तथा खेल के द्वारा सहयोग की भावना को बढ़ाने पर जोर दिया । तदोपरान्त देश के भविष्य, स्कूल की शान बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। फिर प्रारम्भ हुआ।
प्रतिभा प्रदर्शन का दौर जहाँ बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन Race-1 Aao Kaho Bhago (Class 1 & 2), Race-2 (Lemon and spoon Race) (Class 3 & 4), Race-3 (Needle and Thread Race Boys) Class 5, Race-4 (Back Race Girls) Class 5, Mashup Dance-1 (Class 1 to 2), Single 100m Race Class 9 to 12 (Girls & Boys), Mashup Song (Class 8 to 12), Kabaddi Boys (Class 6 to 12 ) House (Vyom & Agni), Kabaddi Girls (Class 6 to 12 ) House (Prithvi & Agni), Volleyball Boys (Class 9 to 12) House (Salil & Agni), Relay Race (Class 9 to 12 Boys), Football Boys (Class 9 to 12) House (Vyom & Prithvi), Tug of War (Class 6 to 12 Girls ) House Prithvi & Agni), Tug of War (Class 6 to 12 Boys ) House (Prithvi & Vyom), Gujrati Dance (Class 5 to 11) जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सभी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था के संस्थापक विवेक बरनवाल ने आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए बच्चों के उत्साह को सराहा एवं प्रबंधक श्रीमती शिप्रा बरनवाल ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। आए हुए अतिथियों के प्रति आभार उप प्रधानाचार्य सन्तोष कुुमार सिंह ने व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। लगाये गये विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लोगों के बीच मुख्य रुप से आकर्षण रहा। जिसमें खाने-पीने, गेम्स, इत्यादि के स्टाल लगाये गये। इस अवसर पर विद्यालय की दूसरी शाखा सेमफोर्ड स्कूल नटवा की प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा खत्री, उप प्रधानाचार्या रेखा श्रीवास्तव समेत विद्यालय के सभी अध्यापक, अन्य कर्मचारी व अभिभावक मौजूद रहे।