शुभकामनाये

सानिया मिर्जा को देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी बधाई

मिर्ज़ापुर:

24 दिसंबर मिर्ज़ापुर की बेटी सानिया मिर्जा द्वारा देश की प्रतिष्ठित NDA परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की महिला फाइटर पायलट के लिए चयन होने पर जनपद में हर्ष का माहौल है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए कहा है कि मिर्ज़ापुर के एक छोटे से गांव के साधारण परिवार में जन्मी बेटी अपनी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल करके अन्य बेटियों के लिए रोल मॉडल बन गई है।

उन्होंने ऐसी योग्य बेटी को बहुत-बहुत बहुत बधाई दी है एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। आज अपना दल एस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद व सांसद प्रतिनिधि एवं युवा मंच के जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने सानिया मिर्जा के घर जाकर पुष्प भेंट की मीठा खिला कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। बता दें कि सानिया मिर्जा अपने संघर्ष और जज्बे से इस मुकाम को हासिल किया है।

जनपद मिर्जापुर की एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा एनडीए की परीक्षा पास कर भारतीय वायुसेना में देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनी। मिर्जापुर के छोटे से गांव जसोहर की रहने वाली पहली मुस्लिम महिला सानिया मिर्जा फाइटर पायलट बन कर देश प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। सानिया की शुरुआती शिक्षा गांव के ही स्कूल से शुरू हुई, जहां उन्होंने हाई स्कूल तक शिक्षा ग्रहण की। सानिया मिर्जा के पिता शाहिद अली टीवी मैकेनिक हैं। सानिया मिर्जा भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट पर चयनित हुई है। सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट होंगी।

सानिया मिर्जा ने करीब 8 महीने पहले परीक्षा पास किया था। वह 27 दिसंबर को पुणे के खड़गवासला में ज्वाइनिंग करेंगी। सानिया मिर्जा ने बचपन से ही एयरफोर्स में जाने का सपना देखा था 12 वीं की पढ़ाई के बाद उसने कोचिंग भी की और अपने सपने को पूरा करने के लिए जी – जान से जुड़ गई थी और आज सानिया मिर्जा की मेहनत रंग लाई। सानिया मिर्जा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता भाइयों और अपने टीचरों को देती है। साथ में जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, बरकच्छा जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, समर्पित सदस्य नसीम कुरैशी आदि उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!