News

जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड सीटी के सभागार में एक्जिट की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर।

जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय की अध्यक्षता में विकास खण्ड सीटी के सभागार में एक्जिट मीटिंग की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सोशल आडिट वर्ष 2022-23 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मनरेगा योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी । उक्त बैठक में विकास खण्ड सीटी के पप्पू मोदनवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, सौरभ गौड़, ग्राम पंचायत अधिकारी, तरूण कुमार भारती, ग्राम विकास अधिकारी एवं अनूप दूबे, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों का दिनांक 24.12.2022 का वेतन अवरूद्ध करने की कार्यवाही की गयी।

विकास खण्ड सीटी के ग्राम पंचायत नकहरा, खुटहा मौनस, मगरदाकलां, लेडू, राजापुर, पिपरा डाड़, मसारी पड़रा हनुमान, कतरन एवं सिरसी गहरवार में कुल 26 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत तीनों किस्त की धनराशि अवमुक्त हो जाने के उपरान्त भी लाभार्थियों द्वारा आवास निर्माण पूर्ण नही कराया गया है तथा किसी भी आवास का छत नही पड़े होने की सूचना ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर द्वारा दी गयी।

बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत सचिवों से तत्काल आवास पूर्ण कराने अथवा लाभार्थियों से अवमुक्त धनराशि वसूली की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। विकास खण्ड सीटी के कुल 11 ग्राम पंचायतों- अर्जुनपुर पाठक, नकहरा, जिउती, बरकछा खुर्द, देवापुर पचवल, गगउत, हुरूआ, दुल्लापुर, दिलमन देवरिया, धौरूपुर एवं बिकना में मनरेगा योजनांतर्गत कराये गये कार्यों के सोशल आडिट द्वारा लगभग रूपये 25.32 लाख की धनराशि का अपव्यय होना पाया गया है। उक्त अपव्यय की गयी धनराशि के संबंध में सोशल आडिट की मार्गर्शी सिद्धान्त SOP के तहत जांच कराकर वसूली, विभागीय कार्यवाही आदि की जायगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!