0 राम प्रसाद नीलम की “तुमसे परिचय एवं चित्रकूट लाल (चुनारी लाल) की काव्य संग्रह बिगुल का भी किया विमोचन
मीरजापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल रविवार की सुबह भाजपा के तमामं कार्यकर्ताओं के साथ नगर के शहीद उद्यान पहुँचे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 98वी जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दे पूरे देश मे भाजपा अटल जयन्ती मना रही है।नपाध्यक्ष ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया। इस मौके पर उन्होंने दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। राम प्रसाद नीलम की “तुमसे परिचय एवं चित्रकूट लाल (चुनारी लाल) की काव्य संग्रह बिगुल का विमोचन हुआ।
नपाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि,पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। आज उनकी जयंती पर दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया है।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जनसंघ के संस्थापकों में से भी एक थे। 09 दिसम्बर सन 1971 को इसी पार्क में अटल जी आए थे और लालडिग्गी में पंडित दिन दयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण भी किया था। 1980 में जनता पार्टी से अलग होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी और पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।
आज उन्ही के आदर्शों और नीतियों पर चलते हुये भाजपा ने 02 सीटो से 300 से ज्यादा सीटो का सफर तय किया है।अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में परमाणु बम का सफल परीक्षण कर भारत को परमाणु सम्पन्न देशो की श्रेणी में ला खड़ा किया था।आज उन्ही की देन है भारत शक्तिशाली देशो की श्रेणी में शुमार है।अटल बिहारी वाजपेयी देश हित में कड़े फैसले लेने में नही हिचकते थे।अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी हित से पहले देश हित का सोचते थे।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नक्से कदम पर चलते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देशहित मे कड़े फैसले लेने में नही चूकते।
देश पर हुये आतंकी हमलों के जबाब में सर्जिकल स्ट्राइक हो या जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया कर कानून व्यवस्था को लागू करना।इन सभी फैसलों से प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शा दिया है कि देश के सुरक्षा और मान-सम्मान को लेकर कोई समझौता नही करेंगें। इस मौके पर विनोद शंकर पाण्डेय, बाबूराम गुप्ता, शिव प्रसाद द्विवेदी, शिवलाल अवस्थी, डॉ०कृपाशंकर यादव, जगदीश प्रसाद पाण्डेय, राजकुमार राजन, कुशवाहादीप मौर्या, इरफान कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे ।