आपका समाज

समाज जब संगठित रहेगा, तभी सशक्त रहेगा: ई० विवेक बरनवाल

0  बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर की ओर से महाराजा अहिबरन जी की मनायी गयी जयंती
मिर्जापुर। 
मंगलवार को बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के सदस्यों द्वारा समाज के आदि पुरुष अग्रज महाराजा अहिबरन जी की जयंती लोहंदी स्थित अभिनंदनम पैलेस मैरैज हाल में भव्य रूप से मनाया गया। जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपालापुर से आए समाज के वरिष्ठ उमाकांत बरनवाल ने सभी सदस्यों को एतिहासिक आयोजन की बधाई दी और कहा कि बरनवाल समाज के लोग हर संभव समाज के सभी वर्गों का सहयोग करते आए हैं और करते रहेंगे।
   कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनित बरनवाल ने कहा हमारा समाज राजनितिक रूप से पिछड़ा हुआ है और अब समय आ गया की समाज के लोग अपने समाज के राजनीतिक रूप से सक्रिय लोगों का सहयोग करें और उनको आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में घोसिया भदोही से आए अशोक जी बरनवाल, निवास जी बरनवाल, अश्वनी जी बरनवाल, अवधेश जी बरनवाल ने समिति के पदाधिकारियों को भव्य आयोजन की बधाई दी।
जयंती समारोह कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष विवेक बरनवाल एवं मंत्री पवन‌ बरनवाल के द्वारा सभी संरक्षकों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। महिला समिति की अध्यक्षा रेनुका बरनवाल, उपाध्यक्ष सुधा बरनवाल कोषाध्यक्ष आराधना बरनवाल एवं महिला समिति के सदस्यों के द्वारा अहिबरन गीत की प्रस्तुति दी गई। मंच का कुशल संचालन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  विजय बरनवाल जी के द्वारा किया गया एवं समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम के संयोजक पवन बरनवाल चौबे टोला, कुशल बरनवाल जी को धन्यवाद कहा।
समिति के सभी वरिष्ठ संरक्षक एडवोकेट राधेश जी बरनवाल, आलोक जी बरनवाल, गोपीनाथ बरनवाल, ओंकार नाथ बरनवाल, सुशील जी बरनवाल ने सफल कार्यक्रम के लिए कार्यकारी के सभी सदस्यों को बधाई दी। जयंती समारोह के सफल आयोजन में कार्यकारी के सदस्य रमन बरनवाल, रत्नेश बरनवाल, आशुतोष बरनवाल, नर्वदेश्वर बरनवाल, विनोद बरनवाल आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!