0 कालेज के अध्यक्ष एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष थे जमुना प्रसाद मिश्र
पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के पुतरिहा पड़री स्थित सर्वोदय इंटर कालेज के प्रबंधक उमादत्त मिश्र के पिता जी एवं कॉलेज अध्यक्ष व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष रहे जमुना प्रसाद मिश्र की मंगलवार को भोर में हृदयगति रुकने के कारण आसामयिक निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे और मिर्जापुर नगर के चेतगंज (नवीन सिनेमा) के पास के रहने वाले थे।
उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शिक्षा विभाग के लोगो के साथ साथ जनसामान्य में भी शोक की लहर दौड़ गयी। लोगों ने उनके आवास एवं घाट पर पहुंच कर शौक संवेदना ब्यक्त किया। वही सर्योदय इंटर कालेज में भी सामुहिक रूप से दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में पुष्पा सिंह, महेश त्रिपाठी, रामआसरे, सुंदरम पांडेय, रमेश चंद्र मिश्र, अशोक यादव, सतेश सिंह समेत विद्यालय के अन्य स्टॉप व छात्र छात्राये शोकसभा में सामील रहे।