क्राइम कंट्रोल

सरकारी देशी शराब की दुकान में नकली शराब बेचने वाले गैंग का भण्डाफोड़, ₹ 2.50 लाख की अपमिश्रित देशी शराब, क्यूआर कोड सहित खाली शीशियां बरामद

0 शराब को नशीला बनाने में प्रयुक्त केमिकल तथा शराब बिक्री के ₹ 32030/- बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षांत राज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया व आबकारी निरीक्षक रोशन लाल मय पुलिस टीम द्वारा सरकारी देशी शराब की दुकान में नकली शराब बेचने वाले गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए ₹ 2.50 लाख की अपमिश्रित देशी शराब, क्यूआर कोड सहित खाली शीशियां, शराब को नशीला बनाने में प्रयुक्त केमिकल तथा शराब बिक्री के ₹ 32030/- बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
 विशेष प्रवर्तन अभियान व देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि इस दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत लहंगपुर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान की चेकिंग की गयी, जिसमें देशी शराब की दुकान में संचित कुल स्टॉक 76 पेटी की सघनता से जांच की गयी तो 10 पेटी (कुल 457 शीशी/200ml) अवैध/अपमिश्रित देशी शराब बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में विक्रेता दीपक कुमार पुत्र जगनारायण निवासी मदहरपुर थाना अहरौरा को हिरासत में लेकर दुकान की सघन चेकिंग करते हुए दुकान से लगे अन्य कमरे को खोलकर चेक किया गया, तो उसमें रखी हुई प्लास्टिक के बोरे में 71 अदद खाली शीशी अंकित ब्लू लाईम, 8 लीटर हल्के भूरे रंग का तरल पदार्थ, सोपासास की खुली 02 अदद बोतल बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर धारा 60/72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह ठेके के अनुज्ञापी के कहने पर अपने अन्य साथी के सहयोग से दुकान में बिक्री हेतु अनुमन्य देशी शराब की शीशियों से कुछ मात्रा में शराब निकालकर खाली शीशियों में भरते है तथा शीशियों में शराब की मात्रा को पूरा करने के लिए उसमें पानी सहित नशीला बनाने के लिए सोपासास केमिकल व सैनिटाइजर मिलाते है तथा शीशियों पर नकली क्यूआर कोड व ढ़क्कन लगाकर असली के रूप में बिक्री कर देते है । जिससे अर्जित धन को आपस में बांट लेते है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम, आबकारी निरीक्षक रोशन लाल क्षेत्र तृतीय, मीरजापुर मय आबकारी टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!