पडताल

मुख्य विकास अध्किारी ने पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया निर्देश

मीरजापुर। 
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने विकास खण्ड मझवाॅ के ग्राम पंचायत करसड़ा एवं बंधवा के पंचायत भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया गया। मौके पर पंचायत सहायक कार्य करते पाये गए। पंचायत भवन की बाउण्ड्रीवाल नहीं होने के सम्बन्ध में बताया गया कि उक्त भूमि चारागाह की होने के कारण राजस्व विभाग द्वारा किसी प्रकार की निर्माण कार्य करने के सन्दर्भ में आपत्ति किये के कारण अभी तक पंचायत का बाउण्ड्रीवाल का निर्माण नहीं हो सका है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बंधवा में शिव मन्दिर के पीछे पंचायत भवन बनाया गया है, निर्माण कार्य देखने पर आकर्षक एवं संतोषजनक पाया गया। ग्राम पंचायत करसड़ा में तैनात पंचायत सहायक श्रीमती प्रियंका से कम्प्यूटर के संचालन एवं ग्राम पंचायत में अब तक बनवायें गये आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर उनके द्वारा संतोषनक उत्तर नहीं दिया गया। ग्राम बंधवा के पंचायत सहायक द्वारा बताया गया कि आशा, आंगबाड़ी एवं ग्राम पंचायत के सम्मिलित प्रयासों अब तक कुल-250 आयुष्मान कार्ड बनवाये जा चुका है।
मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी मझवाॅ एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देेशित किया गया पंचायत सहायक को आयुष्मान कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए दिनांक-31.12.2020 तक प्रत्येक दशा में प्रति ग्राम पंचायत 20 आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन बनवाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि जनपद के प्रत्येक ग्रामों में पंचायत सहायकों द्वारा प्रतिदिन बनाये गये आयुष्मान कार्डों की समीक्षा कर संकलित प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी मझवाॅ, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान वं पंचायत सहायक उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!